पढाई न करने में पिता ने बेटे को पीट-पीटकर मार डाला
Father beat his son to death for not studying
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
दिल्ली। दिल्ली के अंबेडकर नगर इलाके में एक 5 साल के बच्चे को पीट-पीटकर मार डालने का मामला सामने आया है। दरअसल दादा के घर से देर से वापस आने पर 5 साल के बच्चे को उसके सौतेले पिता ने इतनी बेरहमी से पीटा कि बच्चे की मौत हो गई। मौका ए वारदात पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की और सौतेले पिता को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अफसरों के मुताबिक, 5 साल का अर्श अपने सौतेले पिता व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ दक्षिणपुरी इलाके में रहता था। आरोपी गुलशेर बच्चे का सौतेला पिता है, जिस पर बच्चे के क़त्ल का इल्जाम लगा है। गुलशेर मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बिजनौर का रहने वाला है।