मरुधर इंडस्ट्रीज केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, कई किलोमीटर तक दिखा धुएं का गुबार
बासनी पुलिस थाना अधिकारी नितिन दवे ने बताया कि अचानक बासनी इंडस्ट्रीज एरिया की गली नंबर 6 में स्थित मरुधर इंडस्ट्रीज नामक केमिकल की फैक्ट्री में आग लग गई.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः शहर के इंडस्ट्रीज एरिया स्थित मरुधर इंडस्ट्रीज नामक केमिकल फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार, आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया।
गर्मी के चलते आग की घटनाओं में इजाफा देखा जा रहा है, और इसी कड़ी में यह हादसा सामने आया है। फैक्ट्री में मौजूद ज्वलनशील केमिकल की वजह से लगातार धमाके हो रहे हैं, जिससे आग और अधिक फैलती जा रही है। आग के कारण उठते धुएं के गुब्बार कई किलोमीटर दूर से देखे जा सकते हैं। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। एक दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही है. आग पर अभी भी काबू नहीं पाया जा सका है, क्योंकि फैक्ट्री में भारी मात्रा में केमिकल मौजूद है.
बासनी पुलिस थाना अधिकारी नितिन दवे ने बताया कि अचानक बासनी इंडस्ट्रीज एरिया की गली नंबर 6 में स्थित मरुधर इंडस्ट्रीज नामक केमिकल की फैक्ट्री में आग लग गई. आग में कुछ ही फलों में विकराल रूप ले लिया, इस दौरान दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची है. इस केमिकल की फैक्ट्री में आग लगने के बाद आसपास की एक दो फैक्ट्री में आग और पहुंच चुकी है. आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है.
प्रशासन ने शुरू की जांच
फैक्ट्री में आग लगने के कारणों की जांच के लिए प्रशासन ने टीम गठित कर दी है. जांच में यह भी देखा जाएगा कि क्या फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था या नहीं. इसके साथ ही फैक्ट्री संचालकों से भी पूछताछ की जा रही है.
नुकसान का आकलन
हालांकि नुकसान का सही आंकलन अभी तक नहीं हो पाया है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि करोड़ों रुपए का माल और मशीनरी इस हादसे में खाक हो गई है. स्थानीय प्रशासन ने फौरन पीड़ित फैक्ट्री मालिकों से रिपोर्ट मांगी है.



