चुनाव से पहले विवादों में घिरे थलापति विजय; TVK की रैली में मारपीट को लेकर दर्ज हुई एफआईआर

तमिलनाडु में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अभिनेता से नेता बने विजय थलापति विवादों में घिर गए हैं। हाल ही में एक राजनीतिक रैली के दौरान मारपीट को लेकर विजय और उनकी सुरक्षा टीम पर एफआईआर दर्ज हुई है। ये घटना 21 अगस्त को तमिलनाडु के मदुरै में तमिलगा वेत्रि कझगम (TVK) की रैली के दौरान हुई।
क्या था मामला
बता दें कि मदुरै में हुई टीवीके की रैली के दौरान मारपीट की घटना के संबंध में शिकायतकर्ता शरत कुमार ने पेरम्बलुर पुलिस में शिकायक दर्ज कराई है। अपनी रिपोर्ट में उन्होंने कहा है कि रैली के दौरान वह विजय से मिलने के लिए मंच की ओर बढ़ रहा था, तभी विजय के बाउंसरों ने उसे जबरदस्ती पकड़कर रैंप से धक्का दे दिया। साथ ही उसने यह भी कहा है कि इस दौरान उसके साथ मारपीट भी की गई। पीड़ित ने यह आरोप भी लगाया कि विजय की रैली में जनता के साथ दुर्व्यवहार हुआ।
घटना का वीडियो भी आया सामने
वहीं, समाचार एजेंसी एएनआई ने 21 अगस्त को उनकी रैली का एक वीडियो भी साझा किया है। इस वीडियो में टीवीके प्रमुख विजय को रैंप पर चलते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान रैंप के दोनों ओर भारी संख्या में खड़े उनके समर्थकों को भी जोश में विजय को देखकर हाथ हिलाते और उनके समर्थन में नारे लगाते हुए देखा जा सकता है। वहीं, सात मिनट लंबे इस वीडियो की शुरु में ही विजय के बाउंसरों को एक आदमी को रैंप से नीचे फेंकते हुए देखा जा सकता है।
इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला
इस मामले में पेरम्बलुर पुलिस ने विजय और उनके सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 189(2), 296(B) और 115(I) के तहत दर्ज मामला दर्ज किया है। ये धाराएं अवैध जमावड़ा, शांति भंग करने और गंभीर अपराध के लिए उकसाने से संबंधित हैं।
अगले साल होना है विधानसभा चुनाव
गौरतलब है कि तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इस चुनाव से पहले अभिनेता से नेता बने विजय राजनीति में भी अपनी अलग पहचान बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इस साल की शुरुआत में उन्होंने अपनी राजनीतिक पार्टी तमिलगा वेत्रि कझगम (TVK) बनाई थी।

Related Articles

Back to top button