वाराणसी में दिनदहाड़े फायरिंग, कालोनाइजर की गोली मारकर हत्या

गुरुवार की सुबह वाराणसी के सारनाथ इलाके में दिनदहाड़े हुई गोलीबारी से हड़कंप मच गया। सिंहपुर गाँव में अज्ञात बदमाशों ने एक कालोनाइजर को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। इस सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
मृतक की पहचान महेंद्र के रूप में हुई है, जो पेशे से एक कालोनाइजर थे। बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह जब वह अपने काम के सिलसिले में जा रहे थे, तभी घात लगाए बैठे हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। गोली लगने के बाद महेंद्र मौके पर ही गिर पड़े और उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने फिलहाल पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश में जुट गई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। यह हत्या आपसी रंजिश या व्यवसायिक विवाद का परिणाम हो सकती है, पुलिस इन सभी पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है। इस घटना ने एक बार फिर शहर की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।



