उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत का बड़ा बयान,कहा- देश इस समय आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है

पहलगाम हमले की निंदा करते हुए पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा है कि, पाकिस्तान लंबे समय से भारत में आतंकवाद को हवा देता आया है, अब उस पर निर्णायक प्रहार करने का वक्त आ गया है.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्सा है. इस हमले की हर ओर निंदा की जा रही है. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत (Harish Rawat) ने भी इस हमले को नृशंस और अकल्पनीय बताया है. उन्होंने कहा कि यह हमला पूरी तरह पाकिस्तान प्रायोजित है और अब समय आ गया है कि देश आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़े.

हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘देश इस समय आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है. कांग्रेस पार्टी इस लड़ाई में सरकार के साथ खड़ी है. पार्टी की शीर्ष नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने भी यह स्पष्ट किया है कि आतंकवाद के खिलाफ कोई समझौता नहीं होना चाहिए. यह समय राजनीति से ऊपर उठकर देशहित में सोचने का है.’

अब निर्णायक प्रहार करने का आ गया वक्त
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान लंबे समय से भारत में आतंकवाद को हवा देता आया है, अब उस पर निर्णायक प्रहार करने का वक्त आ गया है. उन्होंने यहां तक कहा कि अब समय आ गया है कि पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) की दास्तां समाप्त कर दी जाए. पाकिस्तान को यह स्पष्ट संदेश मिलना चाहिए कि भारत अब किसी भी आतंकी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेगा. हरीश रावत ने यह भी कहा कि कांग्रेस इस समय कोई सवाल नहीं उठा रही. उन्होंने कहा कि अब केवल एक सवाल अहम है आतंकवाद को खत्म कैसे किया जाए.

उत्तराखंड को भी सतर्क रहने की चेतावनी
पूर्व मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड को भी सतर्क रहने की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि जिस तरह आतंकी सेना की वर्दी पहनकर कश्मीर में घुसे, वैसे ही उत्तराखंड जैसे शांत राज्यों में भी यात्री वेश में आतंकी प्रवेश कर सकते हैं. चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है, ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भी आतंकियों के घुसपैठ की संभावना को नकारा नहीं जा सकता, क्योंकि राज्य की सीमाएं खुले क्षेत्रों और कठिन पहाड़ियों से लगी हैं, जो घुसपैठियों के लिए आसान रास्ता बन सकती हैं. इसलिए प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहना होगा. हरीश रावत का यह बयान उस समय आया है जब देश में राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता बनी हुई है. उन्होंने सरकार और सुरक्षाबलों को पूरी ताकत से आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने का समर्थन देते हुए कहा कि अब कोई नरमी नहीं होनी चाहिए.

Related Articles

Back to top button