Gaurav Khanna की बीवी ने बाथरूम से शेयर कर दी ऐसी तस्वीर, पीछे पड़ गए लोग। किया जमकर ट्रोल!

बिग बॉस 19’ के विनर और टीवी के अनुज के नाम से घर-घर में मशहूर हुए एक्टर गौरव खन्ना इन दिनों जमकर मीडिया हेडलाइन्स का हिस्सा बने हुए हैं।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: ‘बिग बॉस 19’ के विनर और टीवी के अनुज के नाम से घर-घर में मशहूर हुए एक्टर गौरव खन्ना इन दिनों जमकर मीडिया हेडलाइन्स का हिस्सा बने हुए हैं। आख़िर, जहां बिग बॉस के वो विजेता बने तो, उन्होंने शो से बाहर आने के बाद अपना यूट्यूब चैनल भी लॉन्च कर दिया।

इवेंट्स और पार्टीज़ में भी वो लगातार मेहमान बनकर पहुंच रहे हैं। तो, ना सिर्फ़ गौरव बल्कि उनकी पत्नी और एक्ट्रेस आकांशा चमोला खन्ना भी लाइमलाइट में छाई हुई हैं। आखिर, जहां गौरव थोड़े शाय नेचर के हैं..तो, आकांशा उतनी ही एक्सट्रोवर्ट हैं। वो किसी भी बात को बेबाकी से कहने में नहीं शर्माती हैं। जहां कुछ दिनों पहले ही उन्हें उनके वल्गर डांस के लिए ट्रोल किया गया। लोगों ने उन्हें “बार डांसर” तक का टैग दे दिया था।

इसी बीच, अब उनकी एक और तस्वीर ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है। आख़िर, ये तस्वीर उनके ट्रोलिंग का कारण जो बन गई है। और, देखा जाये तो ऐसा हो भी क्यों ना? आख़िर उनकी ये तस्वीर सीधा बाथरूम से जो आई है। दरअसल, आकांशा ने अपने बेडरूम और बाथरूम से अपनी मिरर सेल्फी पोस्ट की हैं, जिसने सनसनी मचा दी है। कैमरे के सामने बोल्ड अंदाज़ में वो पोज देती हुई नजर आईं। उन्होंने ब्लैक कलर का ब्रालेट टॉप और ब्राउन स्कर्ट पहनी हुई थी। तो, इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘फिर से वही सेल्फ ऑब्सेशन वाली दिक्कत।’

अब, आकांशा की ये तस्वीरें सामने आते ही इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल भी होने लगी हैं। आख़िर, उनका ये अवतार देख फैन्स हैरान जो रह गए हैं। जहां उनके चाहने वाले उनकी तारीफ़ कर रहे हैं। तो, उनपर उंगली उठाने वाले भी पीछे नहीं रहे हैं। उनकी पोस्ट पर नेटिजेंस के ढेरों कमेंट देखने को मिले हैं..जिन्होंने उनकी आलोचना की है।

कमेंट्स
एक यूजर ने कमेंट किया- कम से कम अपने पति की इज्जत का ख्याल कर लो।

एक दूसरे यूजर ने कहा- छपरी औरत।

एक और ने कहा है- क्या फायदा ऐसी पॉपुलैरिटी का, जब बॉडी पार्ट दिखाना पड़े।

तो, उनकी एक फैन ने लिखा- मैं आपको ऐसे नहीं देख सकती।
••••••••••••
इस तरह और भी तमाम कमेंट्स आकांशा के पोस्ट पर देखने को मिले हैं। लोग उनके बोल्ड लुक को बिलकुल नापसंद कर रहे हैं..और, यही वजह है कि, उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। हालांकि, इस पर अभी उनकी ओर से कोई रिएक्शन देखने को नहीं मिला है। बल्कि, इससे अलग आकांक्षा ने तो अपने पति गौरव और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आवेज दरबार के साथ गाने पर डांस करते हुए रील शेयर किया था। वीडियो में तीनों की मस्ती देखने को मिली थी। आवेज को भी ‘बिग बॉस 19’ में देखा गया था।

बात, यहां आकांशा की करें तो, वो भी गौरव की तरह इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं। एक्ट्रेस गढ़वाली हैं और उनका परिवार मूल रूप से उत्तराखंड से है। कॉमर्स में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने साल 2015 में शो ‘स्वरागिनी’ से अपनी शुरुआत की। पहले शो से ही उन्हें पसंद किया गया। इसके बाद, उन्होंने ‘भाग्यलक्ष्मी’ में भी काम किया। वो ‘भूतू’, ‘Can You See Me?’, और हाल ही में आए शो ‘कैसे मुझे तुम मिल गए’ में नजर आईं। इसके अलावा आकांक्षा वेबशोज में भी काम कर चुकी हैं।

तो अब, भले ही वो लगातार टीवी पर नहीं दिखतीं, लेकिन उनका डिजिटल गेम जबरदस्त है। सोशल मीडिया पर उनकी कमाल की फैन फॉलोइंग है और इससे उन्हें लगातार ब्रांड प्रमोशंस मिलते रहते हैं। इसके साथ ही, आकांक्षा बिजनेस एक्टिविटीज में भी नजर आती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आकांक्षा चमोला की नेटवर्थ 1 से 1.5 करोड़ रुपये मानी जाती है। उनकी ये कमाई एक्टिंग, सोशल मीडिया प्रमोशन और उनके पर्सनल प्रोजेक्ट्स से होती है।

उनकी और गौरव की लव स्टोरी की बात की जाए तो, दोनों की उम्र में 9 साल का अंतर है। लेकिन, उम्र इनके प्यार के बीच कभी नहीं आई। इनकी पहली मुलाकात एक ऑडिशन के दौरान हुई थी। कई इंटरव्यूज में गौरव खुलासा कर चुके हैं कि, उन्हें आकांशा को देखते ही प्यार हो गया था। हालांकि, आकांशा के सामने उन्होंने इंडस्ट्री में नया होने का नाटक किया था। जिसके बाद उन्होंने उन्हें एक्टिंग के टिप्स दिए थे। फिर दोनों की दोस्ती हो गई और यही प्यार में भी बदल गई। दोनों ने कुछ वक़्त तक डेटिंग की। इसके बाद, शादी करने का फैसला ले लिया। 23 नवंबर 2016 को गौरव के होमटाउन कानपुर में इनकी शादी हो गई। वहीं, ‘बिग बॉस 19’ में गौरव ने खुलासा किया कि आकांक्षा ने फिलहाल बच्चे न करने का फैसला लिया है। गौरव के मुताबिक, उनकी लव मैरिज है, इसलिए वह पत्नी का फैसला समझते हैं और उसका सम्मान करते हैं। काम और जिम्मेदारियों के बीच वे किसी और के भरोसे बच्चे नहीं छोड़ना चाहते।

वहीं, गौरव की बात की जाए तो, बीते साल ‘बिग बॉस 19’ के विनर बनने से पहले उन्होंने एक और रियलिटी शो का ख़िताब अपने नाम किया था। वो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ्स’ के विनर बने थे। एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश को मात देकर ट्रॉफी को उन्होंने अपने नाम किया था।

गौरतलब है कि, गौरव खन्ना मूल रूप से कानपुर की सिविल लाइन्स के रहने वाले हैं। अपनी शुरुआती पढ़ाई उन्होंने कानपुर से ही की। स्कूलिंग के बाद उनका रुख मुंबई की ओर आगे की पढ़ाई के लिए हुआ। यहां आकर उन्होंने MBA की डिग्री ली। पढ़ाई के बाद वो कॉर्पोरेट सेक्टर में भी घुस गए..और एक कंपनी में उन्होंने मार्केटिंग मैनेजर के तौर पर नौकरी की। हालांकि, उनका मन हमेशा से एक्टिंग में लगता था।

फिर, नौकरी छोड़कर वो एक्टिंग फील्ड में घुस गए। शुरुआत में उन्होंने एड्स और छोटे टीवी रोल्स में काम किया। वहीं, उनका पहला बड़ा शो ‘भाभी’ था..जिससे उन्हें पहचान मिली। इसके बाद उन्होंने, ‘कुमकुम- एक प्यारा सा बंधन’, ‘जीवन साथी-हमसफ़र ज़िंदगी के’, CID और ‘चंद्रकांता’ में काम किया। लेकिन, उनके करियर का सबसे बड़ा ब्रेक तब आया जब साल 2021 में उन्हें ‘अनुपमा’ सीरियल का ऑफर मिला। इस शो में उन्होंने ‘अनुज कपाड़िया’ का किरदार निभाया। जिसने उन्हें हर घर में मशहूर कर दिया। उन्हें ‘बेस्ट बेटा’ और ‘ग्रीन फ्लैग’ का टैग मिल गया। इस रोल के लिए उन्हें ITA से ‘बेस्ट एक्टर’ का अवार्ड दिया गया। आज गौरव टीवी के पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं। इसी के चलते, गौरव की नेटवर्थ 15 करोड़ के आसपास है। टीवी इंडस्ट्री में उनकी पॉपुलैरिटी, ब्रांड डील्स और फिर बिग बॉस की जीत ने उनकी कमाई को नई उड़ान दी है।

Related Articles

Back to top button