मेरी राजनीतिक हत्या करवाना चाहती है सरकार : भूपेश बघेल

- केन्द्रीय जांच एजेंसियों की रडार पर हैं छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम
- ऐसा ही सबकुछ कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के साथ भी हुआ था
- महादेव सट्टा ऐप में आरोपी बनाये गये भूपेश बघेल
- बघेल के करीबियों और ठिकानों पर लगातार हो रही है कार्रवाई
- राहुल गांधी की बेहद करीबी माने जाते हैं बघेल
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
रायपुर। छत्तीगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्रीय जांच एजेंसियों पर अपनी राजनीतिक हत्या करने का अरोप लगाया है। गौरतलब है कि बघेल पर पिछले कुछ समय से जांच एजेंसियो की भृकुटियां तनी हुई हैं। बघेल के मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए जांच एजेंसियों ने उनके निजी सचिव के कई ठिकानों पर रेड की थी।
अभी हाल ही में बघेल के करीबियों और बेटे के आवासों पर भी एक साथ छापेमारे की गयी थी। बघेल की गिनती राहुल गांधी के करीबी लोगों में होती है। बघेल का नाम महादेव सट्टा एप घोटाले में सामने आ रहा है। कांग्रेस ने बघेल को पंजाब का प्रभारी बनाया है और प्रभारी बनते ही उन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू हो गयी है।
गैम्बलिंग से संबंधित कोई कानून नहीं है
भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार के पास गैम्बलिंग से संबंधित कोई कानून नहीं है और न ही ऑनलाइन गैम्बलिंग के लिए कोई कानून मौजूद है। अब सवाल यह है कि यह ऐप वैध है या अवैध? अगर यह वैध है तो इसमें प्रोटेक्शन मनी की बात क्यों हो रही है? और अगर यह अवैध है तो फिर ऐप अब तक चल क्यों रहा है?
बघेल को अब सीबीआई ने बनाया आरोपी
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने महादेव सट्टेबाजी एप घोटाल में दर्ज की गई एफआईआर में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल को एक आरोपी के रूप में नामित किया है। सीबीआई ने कहा है कि बघेल घोटाले के लाभार्थियों में से एक हैं। इससे पहले, छत्तीसगढ़ पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की ओर से 5,000 करोड़ रुपये से अधिक के इस घोटाले में दर्ज एफआईआर में बघेल का नाम शामिल था। ईओडब्ल्यू ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की तरफ से इस मामले में दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग केस के आधार पर एफआईआर दर्ज की थी। बघेल को एफआईआर में 19 नामजद आरोपियों में से छठे आरोपी के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।
मैं डटा रहूंगा, लड़ता रहूंगा सत्य की लड़ाई : बघेल
भूपेश बघेल ने कहा कि वह इस मामले को लेकर घबराने वाले नहीं हैं और सत्य की लड़ाई लड़ते रहेंगे। हम छत्तीसगढ़ के मुद्दों को हाईलाइट कर रहे हैं, और इस तरह की कार्रवाई सिर्फ हमारी आवाज को दबाने की कोशिश है, लेकिन हम कभी भी अपने रास्ते से भटकने वाले नहीं हैं। हमारा रास्ता सत्य का है। बघेल ने कहा कि वह सत्य की लड़ाई लड़ते रहेंगे और जनता के मुद्दों को उठाते रहेंगे। साल 2024 के दिसंबर में उन्होंने विदेश में बैठे उन लोगों के खिलाफ भारत सरकार से लुकआउट नोटिस जारी करने की अपील की थी, जो ऑनलाइन बेटिंग कर रहे थे। हमने पहले भी इस मुद्दे को उठाया था, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने खुद के गिरफ्तार किये जाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की जा सकती है, लेकिन उन्हें इससे कोई डर नहीं है। उन्होंने कहा मैं न पहले भागा था न अब भागूंगा। गिरफ्तार करना है तो कर लो मुझे कोई डर नहीं है।
शुभम सोनी का नाम क्यों नहीं?
बघेल ने कहा कि एफआईआर में सबसे ऊपर रवि उप्पल का नाम है जबकि उनका खुद का नाम छठे नंबर पर है और सौरभ चंद्राकर का आठवें नंबर पर है। लेकिन शुभम सोनी जो खुद को इस ऐप का मालिक बताता है उसका नाम एफआईआर में नहीं है। फिर भी उन्हें आरोपी बनाया गया है।
अन्य नेताओं के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ
कनार्टक के डिप्टी सीएम और तेज तर्रार नेता डीके शिवकुमार पर भी इसी तरह की कार्रवाई हुई थी जब वह विपक्ष मे थे। डीके शिवकुमार को भष्टाचार के आरोपो में जेल में डाल दिया गया था। लेकिन वह कर्नाटक में कांग्रेस की लड़ाई लड़ते रहे। कनार्टक में जब चुनाव हुए तो जनता डीके शिवकुमार के साथ खड़ी हो गयी।
कोई औचित्य नहीं है
केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि जब-जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ आते हैं, तब-तब सीबीआई और ईडी की छापेमारी होती है। प्रधानमंत्री मोदी के आने से पहले ईडी की रेड पड़ी। अब अमित शाह आ रहे हैं और इस एफआईआर को इतने समय बाद सार्वजनिक किया जा रहा है। इसका क्या औचित्य है?
राजनीतिक हत्या की कोशिश
छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा ऐप मामले को लेकर सियासत गरमा गई है। सीबीआई ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आरोपी बनाया है। महादेव सट्टा एप में आरोपी बनाये जाने के बाद भूपेश बघेल ने सरकार और सीबीआई पर अपनी राजनीतिक हत्या करने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि केंद्रीय एजेंसियां उनकी राजनीतिक हत्या करना चाहती हैं और उन्हें शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध के तहत की जा रही है। बघेल कहा कि एफआईआर 18 दिसंबर को दर्ज हुई थी लेकिन इसे 1 अप्रैल को सार्वजनिक किया गया। यह एफआईआर ईडी और सीबीआई के बीच इधर-उधर हो रही है।
जबरदस्ती पारित किया वक्फ विधेयक : सोनिया गांधी
- यह संविधान पर खुला हमला, कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा ने एनडीए सरकार को घेरा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक को संविधान पर बेशर्म हमला करार देते हुए कहा कि यह समाज को स्थायी ध्रुवीकरण की स्थिति में रखने की भाजपा की रणनीति का हिस्सा है। लोकसभा द्वारा वक्फ संशोधन विधेयक पारित किए जाने के कुछ घंटों बाद गांधी ने कहा कि निचले सदन में इस विधेयक को बुलडोजर से पारित कर दिया गया।
यहां संविधान सदन में कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में कांग्रेस सांसदों को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि एक राष्ट्र, एक चुनाव विधेयक संविधान का एक और उल्लंघन है और पार्टी इसका कड़ा विरोध करेगी। सोनिया गांधी नेआरोप लगाया कि चाहे वह शिक्षा हो, नागरिक अधिकार और स्वतंत्रता हो, हमारा संघीय ढांचा हो या चुनाव का संचालन हो, मोदी सरकार देश को रसातल में धकेल रही है, जहां हमारा संविधान केवल कागजों पर रह जाएगा और हम जानते हैं कि उनका इरादा उसे भी ध्वस्त करने का है। गांधी ने बैठक में सांसदों से कहा, हम सभी के लिए यह जरूरी है कि हम सही और न्यायसंगत के लिए लड़ते रहें, मोदी सरकार की विफलता और भारत को निगरानी राज्य में बदलने के इरादे को उजागर करें। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सहित सभी पार्टी सांसद मौजूद थे।
इस सरकार में विपक्ष के नेताओं को बोलने की अनुमति नहीं है
सोनिया गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने 2004-2014 के दौरान की गई कई पहलों को अपनी निजी उपलब्धियों के रूप में पुन: ब्रांड किया, पुन: पैकेज किया और विपणन किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि इसे भी हमारी अपनी सार्वजनिक आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से उजागर करने की आवश्यकता है। संसद के दोनों सदनों के कामकाज पर बोलते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष के नेताओं को बोलने की अनुमति नहीं है और सत्ता पक्ष अक्सर कांग्रेस को अपने मुद्दे उठाने की अनुमति न देने के लिए व्यवधान पैदा करता हुआ पाया जाता है।