भारत सनातन धर्म की उपज है : राज्यपाल
- आरएन रवि ने उदयनिधि स्टालिन पर साधा निशाना
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चेन्नई। सनातन धर्म के खिलाफ द्रमुक नेता उदनिधि स्टालिन के बयान पर बवाल अभी थमा नहीं है। इस बीच, तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने कहा कि भारत ने वसुधैव कुटुंबकम थीम के तहत जी-20 शिखर सम्मेलन की सफल मेजबानी की है। इसने दुनिया को सनातन को स्वीकार करने और उसका जश्न मनाने के लिए प्रेरित किया है। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था।
द्रमुक मंत्री पर निशाना साधते हुए राज्यपाल ने कहा कि सनातन अविनाशी है। इससे पहले चेन्नई में एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए उदयनिधि ने सनातन की तुलना मच्छरों, डेंगू, मलेरिया, बुखार और कोरोना से की थी और इसे खत्म करने का आह्वान किया था। रवि ने कहा, भारत की मेजबानी में जी-20 शिखर सम्मेलन सनातन मूल्यों, सनातन धर्म, वसुधैव कुटुंबकम के प्रति पूरी प्रतिबद्धता के साथ किया गया। आज दुनिया ने सनातन उत्सव मनाना शुरू कर दिया है।