पटना में महागठबंधन की बैठक, तेजस्वी यादव सर्वसम्मत नेता चुने गए
कांग्रेस एमएलसी समीर सिंह ने कहा कि हम लोग सकारात्मक विपक्ष की भूमिका अदा करेंगे. एकजुट होकर जनहित के मुद्दों पर सरकार को घेरेंगे.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: कांग्रेस एमएलसी समीर सिंह ने कहा कि हम लोग सकारात्मक विपक्ष की भूमिका अदा करेंगे. एकजुट होकर जनहित के मुद्दों पर सरकार को घेरेंगे.
बिहार की राजधानी पटना में तेजस्वी यादव के आवास पर हुई महागठबंधन की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है. महागठबंधन की बैठक के बाद कांग्रेस एमएलसी समीर सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव को सर्वसम्मत से महागठबंधन विधायक दल का नेता चुना गया है.
समीर सिंह ने कहा कि हम लोग सकारात्मक विपक्ष की भूमिका अदा करेंगे. एकजुट होकर जनहित के मुद्दों पर सरकार को घेरेंगे. उन्होंने कहा कि वोट चोरी से एनडीए बिहार में चुनाव जीता है. इस मुद्दे को जनता के बीच लेकर जाएंगे. विधानसभा के विशेष सत्र में भी यह मुद्दा उठेगा.



