होली और जुमा को लेकर यूपी में हाईअलर्ट 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर प्रदेश में होली और रमजान एक साथ होने पर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। संभल में होली और रमजान के दूसरे जुमे को देखते हुए शाही जामा मस्जिद समेत मस्जिदों को तिरपाल से ढक दिया गया है। प्रदेश के 13 जिलों में जुमे की नमाज का वक्त बदल दिया गया है। इसके साथ ही संवेदनशील इलाकों में PAC की तैनाती की गई है, फ्लैग मार्च किया जा रहा है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर निगरानी रखी जा रही है।

दरअसल, इस बार 14 मार्च को होली और रमजान के जुमे के दिन साथ-साथ है। कहीं रंग में भंग न पड़ जाए, इसे लेकर यूपी में पुलिस प्रशासन अलर्ट है। 14 मार्च को हिंदू-मुसलमान अपना-अपना त्योहार शांतिपूर्वक मना सकें इसके लिए प्रशासन ने यहां की मस्जिदों को ढंकने का फैसला लिया। जिसकी सहमति दोनों पक्षों ने भी दी।

आपको बता दें कि लखनऊ से लेकर बरेली तक, अयोध्या से लेकर मथुरा तक, और मुजफ्फरनगर से लेकर मुरादाबाद तक 25 ऐसे जिले हैं जहां पुलिस अधिक सतर्कता बरत रही है। होली और जुमे की नमाज एक दिन पड़ने की वजह से हाई अलर्ट कर दिया गया है। शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी जिलों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। 

https://x.com/dcpcentrallko/status/1899919636285841624

यूपी के सभी संवेदनशील जिलों में पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर मुस्तैद किया गया है। कहीं भी माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वालों से पूरी सख्ती से निपटे जाने का निर्देश भी दिया गया है। बता दें कि होली के दिन ही इस बार जुमे की नमाज भी होगी ऐसे पूरी सतर्कता बरती जा रही है। गड़बड़ी करने वाले तत्वों पर नजर रखने को निर्देश दिया गया है।  होली के जुलूस मार्गों पर ड्रोन कैमरों की मदद से नजर रखी जाएगी।

अधिकारी ने बताया कि गुरुवार की रात होलिका दहन होगा और शुक्रवार को होली मनाई जाएगी, इसलिए अधिकारी कानून-व्यवस्था की किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए व्यापक सुरक्षा योजना लागू कर रहे हैं। DGP प्रशांत कुमार द्वारा जारी निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की टुकड़ियां तैनात की गई हैं।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • पुलिस के मुताबिक इमरजेंसी मेडिकल टीम और एम्बुलेंस सेवाओं को किसी भी घटना से निपटने के लिए तैयार रखा गया है।
  • बाजारों और त्योहार मनाए जाने वाले स्थलों सहित अधिक भीड़-भाड़ वाले इलाकों में व्यापक गश्त की जा रही है।
  • गलत सूचना और भड़काऊ सामग्री के प्रसार को रोकने के लिए सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
  • यूपी पुलिस के अनुसार एक टीम डिजिटल मंच की निगरानी कर रही है, फर्जी खबरों की पहचान की जा रही है।
  • ऐसे में हिंसा या दहशत फैलाने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

 

https://www.youtube.com/watch?v=X4QtbPzf3pk

Related Articles

Back to top button