Hrithik Roshan की मां जैसी एक्स सास का हुआ निधन, अंतिम संस्कार में रोए एक्टर, हुई ये अनहोनी!
बॉलीवुड इंडस्ट्री से बुरी खबरों के आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आख़िर, एक के बाद एक सितारे इस दुनिया को छोड़कर जो जा रहे हैं। बीते महीने कई दिग्गज सेलेब्स का निधन हुआ।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: बॉलीवुड इंडस्ट्री से बुरी खबरों के आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आख़िर, एक के बाद एक सितारे इस दुनिया को छोड़कर जो जा रहे हैं। बीते महीने कई दिग्गज सेलेब्स का निधन हुआ।
तो अब, एक और दुखद खबर सुनने को मिली है। और, ये बुरी खबर बॉलीवुड के ‘ग्रीक गॉड’ के नाम से जाने जाने वाले \एक्टर ऋतिक रोशन के घर से आई है। आख़िर, उन्होंने अपनी बेहद करीबी को हमेशा-हमेशा के लिए खो जो दिया है। ऋतिक की मां जैसी एक्स सासू मां अब इस दुनिया में नहीं रही हैं। जी हां, एक्टर की एक्स बीवी और पेशे से इंटीरियर डिज़ाइनर सुज़ैन ख़ान की मां और दिग्गज एक्टर संजय ख़ान की बीवी ज़रीन कतरक ख़ान का निधन हो गया है।
जहां एक ओर बीते दिन, 7 नवम्बर को मायानगरी के एडोरेबल कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल के घर से गुड न्यूज़ आई कि, वो अब एक बेबी बॉय के पैरेंट्स बन गए हैं। सभी उन्हें बधाइयां दे ही रहे थे कि, दूसरी ओर से इंडस्ट्री में मातम छाने की भी खबर आ गई।
पता चला कि, एक्टर ऋतिक रोशन की एक्स सास रहीं ज़रीन ने बीते दिन ही अपनी आख़िरी सांस ली। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार (7 नवंबर) की सुबह उन्हें अचानक से कार्डियक अरेस्ट आया और उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। वो 81 साल की थीं। जरीन पिछले काफी समय से उम्र से जुड़ी बीमारियों से लड़ रही थीं। उन्होंने मुंबई स्थित अपने घर पर ही आखिरी सांस ली।
वहीं, बीते दिन ही उन्हें दुनिया से अंतिम विदाई दी गई। वो भी मुस्लिम नहीं बल्कि हिंदू रीति रिवाज के साथ। जी हां, उनके अंतिम संस्कार में बॉलीवुड इंडस्ट्री की तमाम हस्तियां पहुंचीं और सबने उन्हें नम आंखों से आखिरी विदाई दी।
ज़रीन के बेटे जायद खान मां के अंतिम संस्कार में गले में जनेऊ पहने दिखे। उनकी आंखें इस मौक़े पर बेहद नम थीं। आखिर, एक मां को खोने का दर्द बेटे से ज्यादा किसके सीने में होगा? वहीं, बेटी सुज़ैन ने अपने दोनों बेटों के साथ मिलकर मां की अर्थी को कंधा दिया। ज़रीन की दूसरी बेटी फराह खान अली तो अंतिम वक़्त में भी मां के चेहरे को सही करती नजर आईं।
वहीं, अपनी पूर्व सास के अंतिम संस्कार पर एक्टर और सुज़ैन के एक्स हस्बैंड ऋतिक रोशन भी पहुंचे। ऋतिक की मौजूदा गर्लफ्रेंड सबा आजाद भी इस दुख की घड़ी में सबकी हिम्मत बढ़ाने आईं। इसके अलावा ज़रीन को अंतिम विदाई देने के लिए बॉलीवुड जगत से जया बच्चन, काजोल, बॉबी देओल, अली गोनी, रोनित रॉय, पूनम ढिल्लों और सोनल चौहान भी पहुंची थीं।
बात, ज़रीन की करें तो, उनका जन्म 12 जुलाई 1944 को हुआ था। वो गुजरे जमाने की मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल थीं। वो साल 1963 की फिल्म “तेरे घर के सामने” में देव आनंद के साथ दिखाई दीं थीं। उन्होंने क्लासिक फिल्म “एक फूल दो माली” के लिए कॉस्ट्यूम डिजाइनर के रूप में भी काम किया।
वहीं, भले ही उनका फिल्मी करियर लंबा नहीं चला, लेकिन उनकी सादगी और खूबसूरती ने उस दौर के लोगों पर गहरी छाप छोड़ी थी। फिल्मों के अलावा, जरीन खान फैशन और इंटीरियर डिजाइन की दुनिया में भी एक जाना-माना नाम थीं। उनके अनोखे अंदाज़, स्टाइल और डिजाइन के हुनर ने उन्हें बड़ी पहचान दिलाई। वो एक राइटर भी थीं, जो अपनी बुक ‘फैमिली सीक्रेट्स: द खान फैमिली कुकबुक’ के लिए जानी जाती थीं।
निजी ज़िंदगी की बात करें तो, उनकी शादी एक्टर संजय ख़ान से हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, वो जब महज 17 साल की थीं, तभी संजय खान से प्यार कर बैठी थीं, यहां तक कि उन्होंने संजय खान से शादी करने के लिए अपना करियर भी छोड़ दिया था। संजय खान और जरीन खान दोनों एक-दूसरे से बेतहाशा प्यार करते थे। दोनों एक-दूसरे के साथ 1966 में शादी करके खुश थे और फैमिली भी शुरू कर चुके थे। दोनों के चार बच्चे- सुज़ैन ख़ान, जायद ख़ान, फराह खान अली और सिमोन अरोड़ा हुए। कपल की शादी में सब अच्छा चल रहा था लेकिन फिर, इनकी ज़िंदगी में एक ऐसा तूफ़ान भी आया..जिसने इनकी गृहस्थी को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।
आख़िर, शादीशुदा होते हुए भी संजय खान ने जरीन खान को चीट जो किया। वह भी तब जब जरीन खान प्रेगनेंट थीं और बेटे जायद खान को जन्म देने वाली थीं। यह 70 के दशक की बात है। उस वक्त हर तरफ यही चर्चा फैल गई कि संजय खान, एक्ट्रेस जीनत अमान को डेट कर रहे हैं। साल 1980 में फिल्म ‘अब्दुल्ला’ की शूटिंग के दौरान संजय खान का नाम जीनत अमान से जुड़ गया था। मीडिया में खबरें तो ये भी थी कि संजय ने जीनत अमान से शादी भी कर ली थी।
तो, जब इस रिश्ते की खबर जरीन तक पहुंची तो, वो बुरी तरह टूट गईं। लेकिन फिर, उन्होंने संजय को अल्टीमेटम दिया। जरीन ने उस समय कहा भी था कि ”वह अपने पति को जानती थीं, हो सकता है कि उनके पति गलत कर रहे हों, लेकिन एक एक्टर की पत्नी को बहुत धैर्य रखना पड़ता है।”
वहीं, जरीन और संजय की जिंदगी में अगला तूफ़ान साल 1990 में आया। जब फिल्म ‘द स्वॉर्ड ऑफ टीपू सुल्तान’ के सेट पर आग लग गई थी। पूरी यूनिट में अफरा-तफरी मच गई और इस हादसे में संजय 65% तक झुलस गए थे। उन्हें 73 सर्जरीज और 13 महीने तक अस्पताल में रहना पड़ा। उस मुश्किल दौर में जरीन ने हर कदम पर उनका साथ दिया। उन्होंने पति को टूटने नहीं दिया और हर दिन उनकी ज़िंदगी के लिए दुआ की। जरीन ने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि ”उस हादसे के बाद उन्होंने महसूस किया कि असली ताकत औरत के भीतर ही होती है”।
इस सब से जाहिर है कि, ज़िंदगी में जरीन खान ने न सिर्फ पति की बेवफाई झेली, बल्कि एक जानलेवा हादसे के बाद भी अपने रिश्ते को निभाया। आज भी जब उनकी कहानी का ज़िक्र होता है, तो लोग कहते हैं- ‘अगर हिम्मत की कोई तस्वीर होती, तो वो जरीन खान होतीं।’ बहरहाल, उनके निधन पर बॉलीवुड की कई हस्तियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। बॉलीवुड में उनके जाने से शोक की लहर दौड़ गई है। उनके चारों बच्चे मां की याद में ग़मगीन हैं।



