अमित शाह जवाब दे दें तो हम आभारी होंगे- संजय राउत

संजय राउत ने कहा कि पीएम शहबाज शरीफ का कहना है कि हमने 1971 की हार का बदला लिया. पाकिस्तान के पीएम की हिम्मत कैसे हुई, इस तरह की भाषा बोलने की.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः भारत और पाकिस्तान विवाद पर राहुल गांधी द्वारा सवाल पूछे जाने के बाद शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने एक बार फिर केंद्र सरकार और बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जो सवाल पूछा है वो जनता की बात है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी वालों को उनकी बातें समझ नहीं आती क्या?

शिवसेना यूबीटी सांसद संजय रात ने कहा, “भारतीय सेना का ऑपरेशन तो आतंकवाद के खिलाफ था. इजराइल की तरह जमीन हड़पने का तो ऑपरेशन तो नहीं था. फिर ट्रंप कैसे युद्ध रूकवा सकते हैं. जबकि हमारा काम भी पूरा नहीं हुआ था.” उन्होंने आगे कहा, “राहुल गांधी सही सवाल पूछते हैं. डोनाल्ड पोस्टर बॉय हैं. बीजेपी वाले क्या राहुल गांधी के सवालों को सही से समझते नहीं हैं क्या? यही वजह है कि बीजेपी को अपने सांसद बाहर भेजने पड़े हैं.”

संजय राउत ने कहा, “पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ की कहता है हमने 1971 की हार का बदला लिया है. उसकी हिम्मत कैसे हुई, इस तरह की भाषा बोलने की. 1971 में जब पूर्व पीएम गांधी ने पाक को हाराया था, तब पाकिस्तान की ऐसी हिम्मत नहीं हुई थी. पाकिस्तान की ऐसा बोलने की हिम्मत 1965 में भी नहीं दिखाई थी. फिर पीएम मोदी के सामने शहबाज शरीफ ऐसा कैसे बोल रहा है? उसकी हिम्मत कैसे हुई, ऐसा बोलने की. ये इनको बताना चाहिए.”

शिवसेना नेता संजय राउत के अनुसार, ‘ईडी बीजेपी का हथियार है. जब तक ईडी है तब तक ही बीजेपी है. इसका तो मैं खुद विक्टिम रहा हूं.’ शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सांसदों को बाहर भेजा जा रहा है, लेकिन असली सवाल है कि वो 6 आतंकी कहां हैं. अगर गृह मंत्री अमित शाह इस पर जानकारी दें तो हम आभारी होंगे.’

राहुल गांधी का सवाल क्या है?

दरअसल, राहुल गांधी ने गुरुवार को एक्स पर केंद्र सरकार से पूछा है कि पीएम मोदी आप खोखले भाषण देना बंद कीजिए. सिर्फ इतना बताइए कि आतंकवाद पर आपने पाकिस्तान की बात पर भरोसा क्यों किया? डोनाल्ड ट्रंप के सामने झुककर आपने भारत के हितों की कुर्बानी क्यों दी? आपका खून सिर्फ कैमरों के सामने ही क्यों गरम होता है? आपने भारत के सम्मान से समझौता क्यों किया?

Related Articles

Back to top button