‘बंटेंगे तो कटेंगे’ पर भड़के अकबरुद्दीन ओवैसी, बोले- ‘मैं PM मोदी और CM योगी का दुश्मन हूं

4PM न्यूज़ नेटवर्क: महाराष्ट्र के औरंगाबाद में AIMIM सुप्रीमो असद्दुदीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले नारे पर जमकर पलटवार किया है। अकबरुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ को अपना दुश्मन बताया है। उन्होंने कहा कि मैं तो खुला बोल रहा हूं कि मैं मोदी-योगी का दुश्मन हूं। इतना ही नहीं इस बयान में ओवैसी ने आगे कहा- “सुना है चुनाव प्रचार के लिए योगी आदित्यनाथ आने वाले हैं। योगी और नरेंद्र मोदी आपके आने के बाद अकबर भी आने वाला है।

अकबरुद्दीन ने योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ के नारे के मुकाबले में इत्तेहाद का नारा लगाया है और मुसलमानों से एकजुट होकर उनकी पार्टी को वोट करने की अपील की है। अकबरुद्दीन ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि देश में मजहब के नाम पर नफरत की सियासत हो रही है। उन्होंने कहा कि मॉब लिंचिंग, बीफ, घर वापसी, टोपी और दाढ़ी के नाम पर ‘काटा’ जा रहा है।

इसके साथ ही ओवैसी ने शहरों के नाम बदलने को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि क्या नाम के बदलने से रोजी-रोटी मिल जाएगी, क्या नाम के बदलने से किसानों की खुदकुशी रुक जाएगी? क्या नाम के बदलने से पानी की प्यास बुझ जाएगी? क्या नाम के बदलने से बीमार को दवा मिल जाएगी?

महत्वपूर्ण बिंदु

  • अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा कि 20 नवंबर को आसमान में सिर्फ ‘पतंग ही पतंग’ होगी।
  • पतंग AIMIM का चुनाव चिह्न है और 20 नवंबर को महाराष्ट्र में मतदान है। वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

Related Articles

Back to top button