बरेली में तौकीर रजा की बहू निदा पर जानलेवा हमला, बोलीं- घर में घुसा अजनबी, चाकू दिखाकर… ससुर के समर्थकों से जताया खतरा

यूपी के बरेली में आला हजरत खानदान की बहू निदा खान ने अपने घर में घुसकर चाकू दिखाने वाले एक अजनबी युवक की फुटेज सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. उन्होंने दावा किया है कि यह घटना मंगलवार रात करीब 9 बजे की है. इसके साथ ही जेल में बंद अपने ससुर और आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के समर्थकों से अपनी जान को खतरा भी बताया है. निदा का आरोप है कि वो उस समय छत पर थीं, जब करीब 23 साल का एक युवक जीने की तरफ से उनके घर में दाखिल हो गया. उसके हाथ में एक थैला था और वह घर से बाहर निकल रही घरेलू सहायिका से उनके बारे में पूछताछ करने लगा. यह देख घर वाले घबरा गए.
निदा खान का आरोप है कि शोर सुनकर वह तुरंत नीचे आईं और डंडा लेकर युवक को बाहर निकालने की कोशिश की. उनके अनुसार, युवक बार-बार थैले में हाथ डाल रहा था, जिससे शक और बढ़ गया. थोड़ी ही देर में उसने थैले से छुरी जैसा हथियार निकालकर उन पर हमला करने की कोशिश की.
परिवार के लोग शोर सुनकर पहुंचे तो युवक धमकी देता हुआ भाग गया. घटना होते ही निदा ने पुलिस को फोन कर जानकारी दी और बाद में युवक की सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर शेयर कर दी. उन्होंने इस पूरी घटना के लिए सीधे तौर पर मौलाना तौकीर रजा, अपने पति शीरान रजा और ससुराल वालों से खतरा होने की बात भी कही.
निदा का कहना है कि उन्होंने पहले भी पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग की थी, और अब घटना के बाद उनकी शिकायत पर सोशल मीडिया पर भी लोगों ने पुलिस से जवाब मांगा है.
पुलिस बोली- युवक नशेड़ी लग रहा
दूसरी ओर, बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने जांच के आधार पर बताया कि फुटेज में दिख रहा युवक स्मैकिया यानी नशे का आदी प्रतीत होता है. पुलिस का कहना है कि इस तरह के नशेड़ी युवक अक्सर श्यामगंज से गंगापुर तक घूमते रहते हैं और कई बार सुनसान जगह खोजकर बैठ जाते हैं.
थाना प्रभारी ने यह भी कहा कि निदा खान के घर में अंदर और बाहर दोनों जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, लेकिन निदा ने पुलिस को अंदर की फुटेज उपलब्ध नहीं कराई. पुलिस ने यह साफ किया कि निदा खान को पहले से ही गनर और होमगार्ड की सुरक्षा दी गई है और उनकी सुरक्षा बढ़ाने पर भी विचार किया जाएगा.
तौकीर रजा पर निदा के गंभीर आरोप
घटना के बाद निदा खान ने प्रशासन को एक पत्र भी भेजा है, जिसमें उन्होंने मौलाना तौकीर रजा और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. निदा के अनुसार, तौकीर रजा के परिवार के पास कोई स्पष्ट आय का साधन नहीं है, बावजूद इसके उनके पास काफी संपत्ति है.
निदा ने आरोप लगाया कि मौलाना के संबंध कुछ ऐसे संगठनों से रहे हैं जिन पर देश में आतंकवाद से जुड़े होने के आरोप लगते रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इसी वजह से मौलाना अक्सर भड़काऊ बयान देते हैं. निदा ने प्रशासन से मौलाना तौकीर रजा और उनके परिवार की संपत्ति की जांच कराने, तथा उनके आर्थिक स्त्रोतों को सार्वजनिक कर जांच एजेंसी के सामने रखने की मांग की है. हालांकि इन आरोपों पर मौलाना तौकीर रजा या उनके परिवार की तरफ से इस समय कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.
घटना के बाद शहर में चर्चाओं का दौर तेज
अजनबी युवक द्वारा घर में घुसपैठ और उसके बाद सामने आए आरोपों से बरेली शहर में चर्चा तेज हो गई है. कई लोग सोशल मीडिया पर निदा खान के समर्थन में पोस्ट कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग इस घटना को नशेड़ी युवक की हरकत बताकर राजनीतिक रंग देने से बचने की बात कह रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है और युवक की तलाश की जा रही है. सुरक्षा को लेकर भी पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है.



