पूर्वांचल में एमएलसी चुनावों का बजा बिगुल, बनने लगी रणनीति

यहां की पांच विधान परिषद सीटों के लिए शुरू हो गयी है चुनाव प्रक्रिया

4 पीएम न्यूज़ नेटवर्क
वाराणसी। पूर्वांचल की पांच विधान परिषद (एमएलसी) की सीटों के लिए चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विधान परिषद की प्रदेश भर में 36 सीटों के लिए नामांकन शुरू हो गया है। 30 सीटों के लिए 19 मार्च तक, छह सीटों के लिए 22 मार्च तक नामांकन पर्चे भरे जाएंगे। नौ अप्रैल को मतदान होगा और 12 अप्रैल को मतगणना होगी। भाजपा और सपा दोनों ही अधिक से अधिक सीटों पर अपने प्रत्याशी जिताने की कोशिश में जुट गए हैं। इसके लिए पार्टी स्तर पर रणनीति बननी शुरू हो चुकी है। जल्द ही दावेदारों के नाम सामने आएंगे।
पूर्वांचल में पांच विधान परिषद की सीटें हैं। जिसमें वाराणसी-चंदौली-भदोही एमएलसी सीट (वर्तमान में बृजेश सिंह), मीरजापुर और सोनभद्र विधान परिषद सीट (वर्तमान में विजय मिश्रा की पत्नी रामलली), गाजीपुर विधान परिषद सीट (विशाल सिंह चंचल) सहित आजमगढ़-मऊ, जौनपुर और देवरिया व बलिया आदि सीटों के लिए 22 मार्च तक नामांकन होना है। इसमें पूर्वांचल से देवरिया और बलिया सीट साझे की है। इस प्रकार कुल पांच सीटों के लिए अब विधान परिषद के लिए सियासी जंग का दौर शुरू होने जा रहा है। पूर्वांचल में इन प्रमुख सीटों के लिए चुनाव प्रचार के पूर्व प्रत्याशियों की घोषणा का इंतजार है। प्रमुख दलों की ओर से इस बाबत स्थिति स्पष्ट न होने की वजह से अभी एमएलसी चुनाव को लेकर भी काफी मंथन का दौर जारी है। उम्मीद जताई जा रही है कि होली के पूर्व ही सभी उम्मीदवारों के चेहरे सामने आ जाएंगे और उनकी उम्मीदवारी को लेकर सियासी गतिविधि का दौर भी शुरू हो जाएगा। माना जा रहा है कि यूपी में जीत के बाद भाजपा जहां दमदारी से एमएलसी चुनाव में सामने आएगी वहीं सपा की ओर से भी विधानसभा में हार की खामी दूर की जाएगी।

Related Articles

Back to top button