आईजीआरएस पर शिकायतों का गलत निस्तारण करने में 21 अधिकारियों की लापरवाही उजागर

लखनऊ। सीएम योगी की सख्ती के बाद रामपुर जिलाधिकारी ने भी कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। आईजीआरएस पर शिकायतों का गलत निस्तारण करने में 21 अधिकारियों की लापरवाही उजागर हुई है। इस मामले में रामपुर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने गहरी नाराजगी जताते हुए सभी को चेतावनी नोटिस जारी किया गया है। विकास खंड मिलक के हिम्मतनगर के ग्रामीण की शौचालय निर्माण की मांग संबंधी आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत पत्र का निर्धारित समय के बाद भी निस्तारण न करने के कारण शिकायत के डिफाल्टर श्रेणी में पहुंचने पर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने नाराजगी जताते हुए विकासखंड मिलक में तैनात सहायक विकास अधिकारी शब्बान को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कृत्य उच्च अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना, अनुत्तरदायित्वपूर्ण आचरण, शासकीय कार्य सेवा आचरण नियमावली के विपरीत है तथा शिथिल कार्य दक्षता को प्रदर्शित करता है और ऐसे अधिकारियों के अनुत्तरदायित्वपूर्ण आचरण के कारण जिले की रैंक प्रभावित होती है। इसके साथ-साथ जिलाधिकारी ने विभिन्न तहसीलों के एसडीएम और जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ-साथ खंड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत और पूर्ति निरीक्षक सहित 21 अधिकारियों को चेतावनी नोटिस भी जारी किए हैं।

Related Articles

Back to top button