भारत और ऑस्ट्रेलिया की सेमीफाइनल में आज होगी भिड़ंत, दुबई में होगा महा मुकाबला

4PM न्यूज़ नेटवर्क: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार (4 March) को होगा। यह हाईवोल्टेज मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इस दौरान दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। हालांकि, जारी ICC टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी लग रहा है। क्योंकि उसके अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस नहीं खेल रहे हैं।
आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने तीन मुकाबले खेले हैं और तीनों ही मुकाबले जीते हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल की थी, उसके दो मुकाबले (दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान) बारिश की भेंट चढ़ गए थे। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को मात दी है। ऐसे में अब टीम इंडिया की नजरें इस मैच को जीतकर फाइनल में जगह पक्की करने पर होगी।
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को मात दी। टूर्नामेंट में भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने तीन मैचों में 150 रन बनाए हैं, जबकि वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी ने 5-5 विकेट झटके हैं। वरुण ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में पांच विकेट हॉल लिया है।
- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा।
- चैंपियंस ट्रॉफी में पांचवीं बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी।
- इससे पहले भारत ने दो और ऑस्ट्रेलिया ने एक बार जीत हासिल की है।
भारतीय टीम संभावित XI
- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर,
- अक्षर पटेल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा,
- कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती
ऑस्ट्रेलिया संभावित XI
- ट्रेविस हेड, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन,
- जोश इंगलिस, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शियस,
- नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, स्पेंसर जॉनसन