ईरान-इज़राइल युद्ध के बीच भारत का Operation Sindhu,अब तक इतने भारतीयों की सुरक्षित वापसी
एसोसिएशन ने लिखा, ईरान के मशहद से 290 छात्रों को लेकर महान एयर की फ्लाइट भारत आई, जिनमें से ज्यादातर छात्र जम्मू कश्मीर से हैं, अभी नई दिल्ली में सुरक्षित उतरी है.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः ईरान और इजराइल के बीच बढ़ते युद्ध के हालात को देखते हुए भारत ने अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी को लिए ‘ऑपरेशन सिंधु’ शुरू किया है। इस अभियान के तहत अब तक 517 भारतीयों को सफलतापूर्वक स्वदेश वापस लाया जा चुका है।
इजराइल-ईरान के बीच पिछले कुछ समय से तनाव बढ़ गया है. दोनों एक दूसरे पर मिसाइल और ड्रोन दाग रहे हैं. इसी बीच भारत अपने नागरिकों को सुरक्षित ईरान से वापस लेकर आ रहा है. भारत ने अपने नागरिकों को युद्धस्थल ईरान से वापस लाने के लिए ऑपरेशन सिंधु लॉन्च किया है. इस ऑपरेशन के तहत अब तक 517 भारतीय वापस आ चुके हैं. विदेश मंत्रालय की 2025 की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान में 10 हजार 765 भारतीय रहते हैं. ऑपरेशन सिंधु के तहत शनिवार 21 जून को ईरान से सुरक्षित भारतीयों की तीसरी फ्लाइट भारत पहुंची है. 117 भारतीय नागरिकों को अश्गाबात, तुर्कमेनिस्तान से देश वापस लाया गया है.
अब तक 517 भारतीयों की हुई वापसी
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ईरान से भारतीयों को वापस लाए जाने की जानकारी देते हुए पोस्ट किया. उन्होंने कहा, अश्गाबात, तुर्कमेनिस्तान से लोगों को लेकर फ्लाइट 21 जून को 03:00 बजे नई दिल्ली में उतरी, जो ईरान से भारतीयों को घर लेकर आई. उन्होंने आगे कहा, ऑपरेशन सिंधु के तहत अब तक ईरान से 517 भारतीय नागरिक भारत लौट आए हैं. इससे कुछ ही घंटे पहले, शुक्रवार (जून 20) की देर रात, एक और फ्लाइट, मशहद, ईरान से, 290 भारतीय छात्रों को भारत लेकर आई है.
“हम दहशत में थे”
ईरान से भारत लौटे जफर अब्बास नकवी ने बताया, जब हमले होने लगे तब हमने भारत सरकार से संपर्क किया. कार्रवाई इतनी तेजी से हुई कि हम शब्दों में अपना आभार व्यक्त नहीं कर सकते. प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ को बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं जिन्होंने हमारे लिए सारे इंतजाम किए. ईरान से भारत लौटी जिया कुलसुम ने कहा, ईरान में हम बहुत परेशान हो गए थे, दहशत में थे. सरकार ने हमारा बहुत साथ दिया और सुरक्षित अपने वतन पहुंचा दिया.
Sharing an excerpt from CPP Chairperson, Smt. Sonia Gandhi’s piece in @the_hindu today, elucidating and reiterating the Congress party’s stand on our Foreign Policy in West Asia —
‘Iran has been a long-standing friend to India and is bound to us by deep civilisational ties. It… pic.twitter.com/AO0XjkBpNW
— Mallikarjun Kharge (@kharge) June 21, 2025
छात्रों ने जताया पीएम का आभार
जानकारी के मुताबिक, ईरान में सबसे ज्यादा तादाद में भारत के जम्मू-कश्मीर के छात्र पढ़ते हैं. इन सभी को भारत वापस लाया गया. जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट एसोसिएशन ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर पीएम मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर को उन्हें भारत वापस लाने के लिए शुक्रिया अदा किया और उनका आभार जताया.
एसोसिएशन ने लिखा, ईरान के मशहद से 290 छात्रों को लेकर महान एयर की फ्लाइट भारत आई, जिनमें से ज्यादातर छात्र जम्मू कश्मीर से हैं, अभी नई दिल्ली में सुरक्षित उतरी है. समय पर इस मामले में हस्तक्षेप और समर्थन करने के लिए पीएम मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और सभी संबंधित अधिकारियों को धन्यवाद.
110 छात्रों को लेकर आई पहली फ्लाइट
‘ऑपरेशन सिंधु’ के तहत ईरान से 110 छात्रों को लेकर पहली फ्लाइट गुरुवार (19 जून) तड़के दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी. छात्रों के पहले बैच को, सभी उर्मिया मेडिकल यूनिवर्सिटी से, ईरान से सड़क मार्ग से आर्मेनिया लाया गया और फिर फ्लाइट से वो दोहा पहुंचे और वहां से दिल्ली लाया गया.



