पुरातन काल से है और हमेशा रहेगा इस्लाम : भागवत

- आरएसएस चीफ बोले – संघ किसी पर भी धार्मिक आधार पर हमला करने में विश्वास नहीं रखता
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने हिंदू-मुस्लिम एकता पर जोर देते हुए कहा कि भारत में इस्लाम का हमेशा एक स्थान रहेगा। उन्होंने कहा कि हिंदू-मुसलमान एक ही हैं, उनकी सिर्फ पूजा पद्धति अलग हैं इसलिए उनके बीच एकता को लेकर कोई सवाल नहीं उठाना चाहिए। उन्होंने हिंदुओं और मुसलमानों के बीच आपसी विश्वास बनाए रखने की पुरजोर वकालत की।
भागवत आरएसएस के शताब्दी समारोह पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, इस्लाम पुरातन काल से भारत में रहा है और आज तक कायम है और भविष्य में भी रहेगा। यह विचार कि इस्लाम नहीं रहेगा, हिंदू दर्शन नहीं है, हिंदू और मुसलमान दोनों को एक-दूसरे पर परस्पर विश्वास रखने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा, सडक़ों और जगहों का नाम ‘आक्रांताओं’ के नाम पर नहीं रखा जाना चाहिए। मैंने यह नहीं कहा कि मुस्लिम नाम नहीं होना चाहिए, एपीजे अब्दुल कलाम, अब्दुल हमीद का नाम वहां होना चाहिए। आरएसएस संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि संघ किसी पर भी, धार्मिक आधार पर हमला करने में विश्वास नहीं रखता है। केरल बाढ़ और गुजरात भूकंप जैसी आपदाओं में हमेशा सभी की मदद के लिए आगे आया है।



