झारखंड: प्रेमिका ने मांगे 80 हजार, प्रेमी ने बेटों संग मिलकर ले ली जान

झारखंड की राजधानी रांची से हत्या की एक खौफनाक वारदात सामने आई है। यंहा एक 50 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी 30वर्षीय प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः झारखंड की राजधानी रांची से हत्या की एक खौफनाक वारदात सामने आई है। यंहा एक 50 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी 30वर्षीय प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी। इस दिल दहला देने वाले अपराध में उसके दो बेटे भी शमिल थे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जिसके बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ब्लैकमेलिंग और उधार लिए पैसे लौटने की बात से परेशान होकर आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया.

रांची के सदर थाना क्षेत्र की पीएचईडी पानी टंकी के पास 29 सितंबर को पुलिस एक महिला का शव खून से लथपथ हालत मिला था. महिला की गला रेतकर बर्बरता पूर्वक हत्या की गई थी. पुलिस की काफी कोशिशों के बाद भी 72 घंटे तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी. हत्याकांड मामले की जांच को लेकर रांची के एसएसपी ने रांची के सिटी एसपी पारस राणा की अध्यक्षता और डीएसपी संजीव बेसरा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था.

बाप-बेटे अरेस्ट
जांच टीम ने विभिन्न तकनीकी पहलुओं और बरामद सबूतों के आधार पर पहले अज्ञात मृतका की पहचान ओरमांझी थाना क्षेत्र की रहने वाली तनुश्री के रूप में की. इसके बाद इस मामले में उसके लगभग 50 साल के प्रेमी जयपाल सिंह और उसके दोनों बेटे धीरज सिंह (24) और करण कुमार सिंह(19) को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया. पुलिस ने इन लोगों से जब सख्ती से पूछताछ की तो तीनों बाप बेटे टूट गए.

उन्होंने हत्या के जुर्म को स्वीकार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू सहित अन्य चीजें बरामद कर ली हैं. घटना की जानकारी देते हुए रांची के सिटी एसपी पारस राणा ने बताया कि तनुश्री और जयपाल के बीच अच्छे संबंध थे. तनुश्री ने जयपाल को 80 हजार रुपए उधार दिए थे. तनुश्री पहले सदर इलाके में रहती थी, लेकिन बाद में वह ओरमांझी में शिफ्ट हो गई थी.

वह लगातार जयपाल से अपने उधार के पैसे मांग रही थी, जो जयपाल देने को तैयार नहीं हो रहा था. पैसे नहीं लौटने पर तनुश्री जयपाल को ब्लैकमेल करने लगी. वह धमकी देने लगी कि मेरे पैसे लौटा दो नहीं तो हमारे रिश्ते के बारे में मैं सबको बता दूंगी. इस बात से घबराए जयपाल से तनुश्री की हत्या और फिर उसके अकाउंट से पैसे निकालने की योजना बनाई. हत्या करने के बाद जयपाल ने तनुश्री के मोबाइल की सिम निकाल ली थी. उस सिम को अपने मोबाइल में लगाने के बाद जयपाल ने फोन पे एक्टिव किया और 50 हजार रुपये अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए. तीन बाप-बेटे इन पैसों को निकालने की फिराक में थे कि इससे पहले ही उन्हें पुलिस ने दबोच लिया.

Related Articles

Back to top button