वक्फ बिल मामले में JPC ने बिहार दौरे को किया स्थगित, सामने आई बड़ी वजह  

4PM न्यूज़ नेटवर्क: वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। केंद्र सरकार की ओर से लाये गए वक्फ बिल मामले में संयुक्त संसदीय समिति बनाई गई है। इस समिति के सदस्य आज मंगलवार (12 नवंबर) को बिहार दौरा पर आने वाले थे। दो दिवसीय दौरे में बिहार सरकार, विभिन्न सामाजिक धार्मिक संगठन का राय लेने वाली थी, इस दौरान वक्फ बिल पर संयुक्त संसदीय समिति ने कोलकाता, पटना और लखनऊ का अपना अध्ययन दौरा स्थगित कर दिया गया है। क्योंकि इसके कई सदस्य चुनावों में व्यस्त हैं।

इसे लेकर पैनल प्रमुख का कहना है कि जेपीसी ने वक्फ संशोधन विधेयक पर हितधारकों के पक्ष सुनने के लिए कर्नाटक, तेलंगाना, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और गुजरात जैसे राज्यों का अपना पहला चरण का अध्ययन दौरा पूरा कर लिया है। विपक्षी सदस्यों ने दूसरे चरण के दौरे का बहिष्कार किया, जो 9 नवंबर को शुरू हुआ और 14 नवंबर को समाप्त होने वाला था। बताया जा रहा है कि दौरा स्थगित करने के पीछे बड़ी वजह सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके अलावा कई राज्यों में उपचुनाव भी होने वाले हैं। जेपीसी के कई सदस्य उसमें व्यस्त हैं इसलिए बिहार दौरा स्थगित हुआ है।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • जेपीसी ने वक्फ संशोधन विधेयक पर पक्षकारों का पक्ष सुनने के लिए कर्नाटक, तेलंगाना, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और गुजरात जैसे राज्यों का अपना रिसर्च दौरा पूरा कर लिया है।
  • दूसरे चरण में बिहार आना था लेकिन स्टडी दौरा स्थगित कर दिया गया, जल्द ही दौरे की नई तारीख तय होगी।

 

Related Articles

Back to top button