Karisma Kapoor की सौतन Priya Sachdev ने उछाला कीचड़, सरेआम की बेइज्जती। गुस्से में Kareena।
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर इन दिनों अपने एक्स हसबैंड और दिवंगत बिजनेसमैन संजय कपूर के कारण लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। आख़िर, इसी साल जून में संजय की अचानक मौत जो हो गई..जिसके बाद उनकी 30 हज़ार करोड़ की संपत्ति पर विवाद भी खड़ा हो गया।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर इन दिनों अपने एक्स हसबैंड और दिवंगत बिजनेसमैन संजय कपूर के कारण लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। आख़िर, इसी साल जून में संजय की अचानक मौत जो हो गई..जिसके बाद उनकी 30 हज़ार करोड़ की संपत्ति पर विवाद भी खड़ा हो गया।
जहां करिश्मा के दोनों बच्चों- कियान और समायरा कपूर ने अपनी सौतेली माँ पर आरोप लगाया कि, उन्होंने उन्हें उनके दिवंगत पिता की प्रॉपर्टी में शामिल नहीं किया। वहीं, बीते दिनों कोर्ट में करिश्मा के बच्चों की ओर से वकील ने दावा किया कि करिश्मा की बेटी की कॉलेज फीस दो महीनों से भरी नहीं गई है। हालांकि, अभी तक इन सभी आरोपों और बातों पर करिश्मा के एक्स पति की तीसरी बीवी प्रिया सचदेव कपूर ने चुप्पी साधी हुई थी।
तो अब, इस विवाद के बीच, करिश्मा की एक्स सौतन प्रिया सचदेव कपूर ने कुछ ऐसा हंगामा खड़ा कर दिया है कि करिश्मा की इज्जत तार-तार हो गई है। दरअसल, हाल ही में हुई दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान प्रिया सचदेव के वकील राजीव नायर ने कहा कि संजय कपूर के पिता ने अपनी संपत्ति अपनी पत्नी के नाम कर दी थी। उन्होंने कहा कि, यह व्यवस्था किसी असामान्य या संदिग्ध चीज की बजाय पारिवारिक परंपरा को दर्शाती है।
प्रिया सचदेव ने कहा कि “कपूर परिवार में यह लंबे समय से एक आम प्रथा रही है और पिछली पीढ़ियों में भी इसी तरह के फैसले लिए गए हैं।” प्रिया कपूर की ओर से पेश वकील ने कोर्ट को बताया कि “संजय के पिता ने भी अपनी वसीयत में अपनी पूरी संपत्ति पत्नी रानी कपूर के नाम की थी। इसी तरह संजय कपूर की वसीयत में भी उनकी पत्नी प्रिया को वारिस बनाया गया है इसलिए इसमें शक की कोई बात नहीं है।”
दिल्ली हाई कोर्ट में प्रिया कपूर की तरफ से यह भी कहा गया कि “यह किसी को विरासत से बाहर करने का मामला नहीं है क्योंकि करिश्मा कपूर के दोनों बच्चों को परिवार के ट्रस्ट के जरिए करीब 2 हजार करोड़ रुपये का लाभ पहले से ही दिया गया है।” बता दें कि, दिल्ली हाई कोर्ट इस समय करिश्मा कपूर के दोनों बच्चों (बेटी-समायरा और बेटा-कियान) द्वारा दायर एक अंतरिम याचिका पर सुनवाई कर रही है। याचिका में मांग की गई है कि संपत्ति विवाद सुलझने तक प्रिया सचदेव संपत्ति बेच, ट्रांसफर या बदल नहीं सकतीं और न ही किसी तीसरे पक्ष के अधिकार बना सकती हैं।
-करिश्मा कपूर और उनके बच्चे इस मामले में वादी हैं जबकि प्रिया सचदेव और उनका बेटा अजारियस, साथ ही संजय कपूर की मां रानी कपूर, प्रतिवादी पक्ष में हैं। याद दिला दें कि, कुछ दिन पहले ही एक पॉडकास्ट में दिवंगत संजय कपूर की बहन मंधीरा कपूर ने अपनी भाभी प्रिया सचदेव पर आरोप लगाया था कि “वो पूरे परिवार, मां रानी कपूर और पांचों भाई-बहनों, को संपत्ति से बाहर करने की कोशिश कर रही हैं।”
-मंधीरा ने दावा किया था कि “जो साम्राज्य उनके भाई संजय कपूर और उनके पिता सुरिंदर कपूर ने मिलकर खड़ा किया था उस पर बाहर के लोग कब्जा जमाने की कोशिश कर रहे हैं।” इतना हुआ नहीं, करिश्मा और संजय के तलाक के बारे में बात करते हुए मंधीरा ने कहा कि प्रिया सचदेव को किसी की निजी जिंदगी के बारे में बात करने का कोई हक नहीं है। वो कौन होती हैं करिश्मा और संजय के तलाक को यूं पब्लिक में ला कर करिश्मा की बेइज्जती करने वाली?
उन्होंने प्रिया सचदेव को धमकी तक दे डाली कि क्या वो बिजनेसमैन और होटल मालिक विक्रम चटवाल से उनके तलाक के बारे में पब्लिक में बात करें? उनकी जिंदगी निजी और बाकी की जिंदगी पब्लिक ऐसा दोगलापन तो नहीं हो सकता है। मंधिरा के मुताबिक करिश्मा कपूर के दोनों बच्चे दुख और दर्द में हैं।
दूसरी तरफ़, प्रिया के कोर्ट में इस तरह के बयान देने के बाद ये मामला और पेचीदा हो गया है। अब वाकई इस बात पर फैसला लेना मुश्किल हो गया है कि संजय की मौत के बाद उनकी अकूत संपत्ति में उनकी दूसरी शादी से हुए बच्चे- कियान और समायरा को कोई हिस्सा मिलेगा या फिर नहीं..?
बता दें कि, संजय कपूर का 12 जून को इंग्लैंड में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया था। पोलो गेम खेलते वक्त उन्होंने मधुमक्खी निगल ली थी, जिसके बाद उनकी सांस रुक गई। इसी दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा और फिर अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने संजय को मृत घोषित कर दिया था। वहीं, संजय के कारोबार की बात करें तो, उनकी कंपनी ”सोना BLW प्रिसिजन फोर्जिंग्स” लिमिटेड गाड़ियों के कलपुर्जे बनाने वाली एक कंपनी हैं। संजय अपने पीछे 30 हज़ार करोड़ की प्रॉपर्टी परिवार के लिए छोड़ गए हैं।
तो, रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजय कपूर की पत्नी प्रिया सचदेव ने पति की मौत के 15 दिन बाद ही उनका बिजनेस संभाल लिया था।हालांकि, इसमें वह डेली ऑपरेशन्स का हिस्सा नहीं बनी। वो सिर्फ रणनीतिक स्तर पर टीम को गाइड कर रही हैं। वैसे, यहां आपको ये बता दें कि, संजय की तीसरी वाइफ प्रिया सचदेव पहले से ही एक बिजनेसवुमन हैं। वह अभी Aureus Investment Private Limited में बतौर डायरेक्टर काम कर रही हैं। प्रिया एक पूर्व इनवेस्टमेंट बैंकर हैं और लग्जरी रिटेल में आगे रही हैं।
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत लंदन में क्रेडिट सुइस फर्स्ट बोस्टन में M&A एनालिस्ट के रूप में की थी। इसके बाद वह भारत आ गईं और यहां ऑटोमोटिव रिटेल और बीमा जैसे बिजनेस में काम किया। तो, दिवंगत बिजनेसमैन सुरिंदर कपूर के घर जन्में संजय कपूर ने साल 2003 में अपने पिता का बिजनेस संभाला था और 2015 में, अपने पिता के निधन के बाद, वो कंपनी के चेयरमैन बने और पिता के बिजनेस को लगातार बढ़ाया।
वहीं, संजय कपूर की नेटवर्थ 10,300 करोड़ रुपये है। लेकिन संजय की संपत्ति में एक्स-वाइफ करिश्मा के बच्चों को हिस्सा मिलेगा या नहीं, ये अभी कंफर्म नहीं हो पाया है। हालांकि, यहां ये बता दें कि, करिश्मा से तलाक के बाद संजय कपूर ने लेगेसी प्लानिंग के हिस्से के रूप में, दोनों बच्चों समायरा और कियान को 14 करोड़ रुपये के बॉन्ड गिफ्ट में दिए थे। संजय ने अपने इन दोनों बच्चों के लिए 10-10 लाख रुपये मंथली इनकम भी एंश्योर की थी। ऐसे में, अब ये गुजारा भत्ता जारी रहेगा या नहीं? ये पता नहीं चल पाया है। क्योंकि केस अभी भी कोर्ट में चल रहा है।
गौरतलब है कि, बिजनेसमैन संजय कपूर की निजी जिंदगी भी हमेशा चर्चा में रही। उनकी पहली शादी फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी से 1996 में हुई थी, जो चार साल बाद टूट गई। ये रिश्ता ज़्यादा दिनों तक नहीं चला। इसके बाद उन्होंने साल 2003 में रणधीर-बबिता की बड़ी बेटी करिश्मा कपूर से शादी की, दोनों के दो बच्चे-समायरा और कियान हुए। लेकिन ये रिश्ता भी साल में तलाक पर जाकर खत्म हुआ। तलाक के बाद करिश्मा-संजय ने एक-दूसरे पर जमकर आरोप भी लगाए थे। संजय पर करिश्मा ने मेंटली और फिजिकल टॉर्चर करने के इल्ज़ाम लगाये थे।
करिश्मा से तक के बाद संजय ने फिर प्रिया सचदेव से तीसरी शादी की थी, जिनसे उन्हें एक बेटा भी है। जो कि सिर्फ सात साल का है। प्रिया की पहली शादी से भी एक बेटी सफीरा हैं..जिनको संजय ने अपने साथ ही रखा था। और अपना नाम भी दिया था। बहरहाल इस साल, जून के महीने में इंग्लैंड में एक पोलो मैच खेलते के दौरान संजय की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। 53 साल की उम्र में संजय अपने परिवार को रोता-बिलखता छोड़ गए।


