कर्नाटक: कांग्रेस विधायक सतीश के. सेल को ED ने किया गिरफ्तार, घर से मिला था नगदी और सोना

कर्नाटक की कारवार विधानसभा सीट कांग्रेस विधायक सतीश के. सेल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. उनको बेंगलुरु में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. विधायक की गिरफ्तारी उस समय की गई जब वे ईडी ऑफिस में पूछताछ के लिए पहुंचे थे. इससे पहले ईडी की तरफ से अगस्त में उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. इस दौरान 6.75 किलो गोल्ड, भारी मात्रा में नकदी समेत अहम दस्तावेज़ जब्त किए गए थे.
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कारवार के विधायक सतीश कृष्णा सैल उर्फ सतीश सैल और उनसे जुड़े कई कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी. यह छापेमारी 13 और 14 अगस्त को कjरवार (उत्तर कन्नड़), गोवा, मुंबई और दिल्ली में की गई.
क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला 86 करोड़ का अवैध लौह अयस्क निर्यात घोटाले से जुड़ा हुआ था. ED को छापेमारी के दौरान MLA सतीश कृष्णा सैल के घर से 1.41 करोड़ रुपये कैश बरामद किया था. जांच में खुलासा हुआ कि सतीश सैल और उनके सहयोगियों ने साल 2010 में करीब 1.25 लाख मीट्रिक टन लौह अयस्क (Iron Ore Fines) का अवैध निर्यात किया था. ये अयस्क वन विभाग, अंकोला की तरफ से पहले ही जब्त किए जा चुके थे, इसके बावजूद इन्हें बेलेकेरी बंदरगाह से बाहर भेजा गया. इस अवैध निर्यात की कुल कीमत करीब 86.78 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
क्या मिला था 13 और 14 अगस्त के छापों में?
विधायक सतीश सैल के घर से 1.41 करोड़ रुपये कैश बरामद किया गया था. श्री लाल महल लिमिटेड के दफ्तर से 27 लाख रुपये नकद मिले थे. सैल परिवार के बैंक लॉकर से 6.75 किलो सोना (जेवर और बिस्कुट) भी जब्त किया गया था. सतीश सैल और उनकी कंपनियों के बैंक खातों में जमा 14.13 करोड़ रुपये को फ्रीज किया गया.
इसके साथ ही कई अहम दस्तावेज, ई-मेल और रिकॉर्ड जब्त किए गए हैं. पूरा मामला 2010 का है, जब सतीश सैल समेत कई कंपनियों और बेलेकेरी पोर्ट के अधिकारियों ने मिलकर अवैध तरीके से लौह अयस्क का निर्यात किया था.

Related Articles

Back to top button