सदन में गूंजी खरगे की दहाड़

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खडग़े के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगाए गए आरोपों को लेकर राज्यसभा में जमकर हंगामा हो रहा है। राज्यसभा स्पीकर ने भी विपक्ष के नेताओं को नसीहत दी कि वे बिना तथ्यों के कुछ भी आरोप ना लगाएं।
ये सब नफरत की बात ज्यादा करते हैं। चाहे सदन के अंदर हो या बाहर। हर जगह यही शोर सुनाई देता है। कुछ ऐसी बातें राजयसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहीं। कई संसद सिर्फ हिंदू मुस्लिम ही क्यों करते रहते हैं। क्या कभी ये सब इससे बहार निकलेंगे?
भरी शोर शराबे के बीच खरगे ने कहा- आखिर दलितों का सियासी इस्तेमाल क्यों किया जा रहा है। दलितों के घर जाकर खाने खाने का दिखावा नहीं करना चाहिए। हमारी भारत जोड़ो यात्रा किसी के खिलाफ नहीं थी। अम्बेडकर ने कहा कि जो कठिनाई झेलता है ये उसी को पता होता है। आज की तारीख में हर आदमी नफरत से भरा हुआ है।
खरगे ने कहा कि इसलिए नफरत छोड़ो और भारत जोड़ो। इन सब पर पीएम चुप क्यों रहते हैं आप हर एक को डराते हो तो नफरत फैलाने वालों को आप क्यों नहीं डराते। आप मौनी बाबा मत बनिए। ऐसा बोलने वालों को आप टिकट मत दीजिये तो अपने आप ये सब सही हो जाएंगे। राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषाण पर चर्चा के दौरान कहा- जहर बोने वालों पर यदि समय रहते कार्रवाई नहीं होती तो इनका मनोबल बढ़ता जाता है।
खरगे ने कहा- हमारी बातों को ध्यान से सुना जाना चाहिए। चर्चा हो रही है तो हो हल्ला से बाज आना चाहिए। सभापति ने खरगे को कहा कि जो भी आप यहाँ बोल रहे हैं वो बिना सबूत के न बोलें। इस पर खरगे ने कहा- आप ज्यादा इमोशनल न हों। मेरा इतना लम्बा करियर है क्या आप मुझे बोलना भी सिखाएंगे।

Related Articles

Back to top button