जानिए कितना खतरनाक है बिपरजॉय तूफान?
Know how dangerous is Biperjoy storm?
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ।
आज महाराष्ट्र और गुजरात में समुद्र की लहरें काफी उची लहरें उठेंगी। जो चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का रूप ले लेंगी। ये लहरें लगभग 145 किमी की रफ्तार से आज दोपहर सौराष्ट्र एवं कच्छ के तटीय क्षेत्र से टकराएगा। जिसके चलते 75 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया है। गुजरात के तट से आज चक्रवाती तूफान बिपरजॉय तूफान टकराने वाला है। बता दें अब तक 76 से ज्यादा ट्रेनें रद्द की गई हैं। इस तूफान को देखते हुए लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गयी है। इसके अलावा एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कई टीमें तैनात की गई हैं।
#WATCH | Maharashtra: Visuals from Marine Lines in Mumbai as #CycloneBiparjoy is excepted to make landfall in Gujarat. High tide is expected in Mumbai at 10.29 am. pic.twitter.com/drYQP8HOQm
— ANI (@ANI) June 15, 2023