देश में कोविड-19 के मामले फिर बढ़े, एक्टिव केस 6,491 के पार, बीते 24 घंटे में 358 नए केस

कई राज्यों में कोविड के केस की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐक्टिव मामलों की संख्या सोमवार को सुबह 10 बजे तक 6491 हो गई है.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः देशभर में एक बार फिर कोविड-19 का खतरा बढ़ता दिखाई दे रहा है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, सोमवार सुबह 10 बजे तक कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या 6,491 तक पहुंच गई है। बीते 24 घंटों में 358 नए मामले सामने आए हैं।

देशभर में एक बार फिर कोविड-19 का खतरा मंडरा रहा है. कई राज्यों में कोविड के केस की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐक्टिव मामलों की संख्या सोमवार को सुबह 10 बजे तक 6491 हो गई है. वहीं, बीते 24 घंटों में 358 मामले सामने आए हैं. हालांकि, राहत की बात यह है कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोई नई कोविड-19 से संबंधित मौत की सूचना नहीं मिली.

कोविड का डर हर राज्य मंडरा रहा है. एक्टिव केस की बात करें तो सबसे ज्यादा केस इस समय में केरल में सामने आए हैं. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, केरल में इस समय सबसे ज्यादा केस हैं. एक्टिव केस 1,957 तक पहुंच गए हैं.

कहां सबसे ज्यादा केस?
MoHFW के आंकड़ों के अनुसार केरल के बाद सबसे ज्यादा केस गुजरात (980), पश्चिम बंगाल (747) और दिल्ली (728) है. राजधानी में पिछले 24 घंटों में लगभग 42 ताजा कोविड -19 के मामले दर्ज किए गए हैं. महाराष्ट्र में रविवार को 77 कोविड के नए मामले सामने आए हैं. फिलहाल सोमवार की बात करें तो महाराष्ट्र में 607 एक्टिव केस हैं. आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, राहत की बात यह है कि आज सुबह तक देश भर से 624 मरीज ठीक हो गए हैं और उन्हें डिसचार्ज किया गया है.

कितने लोगों की हुई मौत
कोविड-19 से सोमवार (9 जून) को सुबह 10 बजे तक एक भी मौत दर्ज नहीं की गई है. वहीं, रविवार की बात करें तो देशभर में 6 मौतें दर्ज की गई. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, मरीज सिर्फ कोविड से ही पीड़ित नहीं थे बल्कि वो और भी बीमारियों से पीड़ित थे. यह 6 मौतें कर्नाटक (2), केरल (3), तमिल नाडु (1) में दर्ज की गई.

कर्नाटक
46 साल के व्यक्ति की मौत हुई, जिन्हें कोविड के अलावा और भी बीमारी थी. 78 साल के बुजुर्ग की मौत हुई. उन्हें भी कोविड के अलावा और भी बीमारी थी.

केरल
51 वर्षीय पुरुष की मृत्यु हुई.64 वर्षीय पुरुष की मौत हुई. 92 साल के बुजुर्ग की मौत हुई जिन्हें कोविड के साथ और भी बीमारियां थी.

तमिलनाडु
तमिलनाडु में भी कोविड से मौत दर्ज की गई है. 42 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई जिनको किडनी की भी बीमारी थी.

Related Articles

Back to top button