बिहार में झूठ, जुमलों और भ्रम की भारी बारिश: लालू
पीएम मोदी के दौरे पर भडक़े राजद नेता तेजस्वी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे के बाद राजद प्रमुख लालू यादव और तेजस्वी यादव ने एक के बाद एक सियासी हमले किए हैं। जहां लालू यादव ने सोशल मीडिया के जरिए पीएम मोदी पर तंज कसा तो वहीं तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा है।
बता दें कि, बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं और सभी राजनीतिक पार्टियां अपने गठजोड़ मजबूत करने में जुटी हैं। इस बीच, पीएम मोदी एक बार फिर से शुक्रवार को बिहार दौरे पर पहुंचे। बिहार दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जंगलराज की याद दिलाई और विपक्ष पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने लालू यादव और कांग्रेस पर जमकर हमला किया। वहीं, अब राजद ने इसपर अब पलटवार किया है। पीएम मोदी के सीवान दौरे के बाद आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव ने करारा पलटवार किया है। उन्होंने एक पोस्ट कर लिखा, बिहार हित में मौसम की चेतावनी- आज बिहार में झूठ, जुमलों और भ्रम की भारी बारिश हो रही है, गरज के साथ झूठे लुभावने वादों के ओले भी पड़ रहे हैं, संभल कर रहें। इसके साथ ही एक वीडियो भी इसमें लगाया है।