बीड जिले में बड़ा हादसा: कंटेनर ने 6 लोगों को कुचला, 4 की मौके पर मौत
महाराष्ट्र के बीड जिले में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जिसमें 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई, और 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: महाराष्ट्र के बीड जिले में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जिसमें 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई, और 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।यह हादसा धुळे-सोलापुर हाईवे पर हुआ है। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.
कैसे हुआ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कंटेनर इतनी तेज रफ्तार में था कि उसने छह लोगों को सीधे अपनी चपेट में ले लिया. इनमें से 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तुरंत बीड जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल मृतकों और घायलों की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन बताया जा रहा है कि सभी पेंडगाव में दर्शन के लिए जा रहे थे.
पुलिस ने चालक को किया गिरफ्तार
हादसे की सूचना मिलते ही बीड ग्रामीण पुलिस मौके पर पहुंच गई और कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने घटनास्थल पर जाम हटवाकर यातायात सुचारू करवाया. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. शुरुआती जानकारी में बताया गया है कि कंटेनर तेज रफ्तार में होने के कारण चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा. पुलिस दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाएं
बीड समेत पूरे महाराष्ट्र में हाल के दिनों में सड़क हादसों की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि तेज रफ्तार, वाहन चालकों की लापरवाही और सड़क पर पर्याप्त सुरक्षा इंतजामों की कमी इसकी मुख्य वजह है. बीड की यह दुर्घटना एक बार फिर सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी पर गंभीर सवाल खड़े करती है. प्रशासन ने पीड़ितों के परिजनों को मदद पहुंचाने और घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है.



