LPG Cylinder Price : LPG गैस सिलेंडर के दाम में कटौती, जानें कितने रुपए हुआ सस्ता
LPG Cylinder Price: Cut in the price of LPG gas cylinder, know how much it became cheaper
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
दिल्ली। देश में महंगाई की मार झेल रही जनता के लिए एक राहत की खबर सामने आई है। 1 सितंबर से LPG गैस सिलेंडर के दाम कम कर दिए गए हैं। दरअसल आज एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की कटौती की गई है। बता दें कि ये कटौती सिर्फ कमर्शियल सिलेंडर पर हुई है। वहीं, 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर पुरानी कीमत पर मिल रहा है। इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
The price of a commercial LPG cylinder is reduced by Rs 91.50 with effect from today. Now, a 19 kg commercial LPG cylinder will cost Rs 1,885, instead of Rs 1,976 in Delhi
— ANI (@ANI) September 1, 2022
दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1976.50 रुपये की जगह 1885 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में अब यह 2095.50 रुपये की जगह 1995.50 रुपये में मिलेगा। मुंबई में इसकी कीमत 1844 रुपये और चेन्नई में 2045 रुपये रह गई है। दिल्ली में यह 91.50 रुपये, कोलकाता में 100 रुपये, मुंबई में 92.50 रुपये और चेन्नई में 96 रुपये सस्ता हो गया है।