Lucknow : एमएलसी एके शर्मा को डालीबाग का एक नंबर आवास आवंटित
- पहले राजनाथ सिंह का बंगला मिलने की थी उम्मीदें
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी ब्यूरोक्रेट्ïस में से एक और विधान परिषद सदस्य अरविन्द कुमार शर्मा को सरकारी आवास आवंटित हो गया है। एमएलसी एके शर्मा को डाली बाग का एक नंबर आवास आवंटित किया गया है, जिसमें वह शिफ्ट होंगे। यह बंगला समाजवादी पार्टी के एमएलसी रहे आशु मलिक के नाम पर आवंटित था। 30 जनवरी को आशु मलिक का एमएलसी का कार्यकाल पूरा होने के बाद राज्य संपत्ति विभाग ने यह बंगला खाली करवा लिया था। आपको बता दें कि इसके पहले अरविंद कुमार शर्मा को मुख्यमंत्री आवास के बगल में आवास देने की चर्चाओं ने जोर पकड़ा था, लेकिन अब उन्हें डाली बाग आवास आवंटित कर दिया गया। इस बीच कद और पद के साथ-साथ एके शर्मा के आवास आवंटन को लेकर भी चर्चा का बाजार गर्म रहा। खबरें आ रही थी कि शर्मा एमएलसी बनने के बाद उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम या योगी कैबिनेट में मिनिस्टर बन सकते हैं। ऐसी स्थिति में कालीदास आवास स्थित चार नंबर बंगला है, जो उन्हें आवंटित किया जाएगा।
लखनऊ का नया सरकारी पता
बता दें कि चार नंबर बंगला पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह को आवंटित किया गया था, लेकिन कोर्ट के आदेश के बाद राजनाथ सिंह ने वह बंगला खाली कर दिया। इसके बाद यह जानकारी मिल रही थी यह बंगला शर्मा को दिया जा सकता है, लेकिन जब उन्हें बीजेपी का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है। इस बात को लेकर सरगर्मियां थम गई और अपनी तरफ से उन्हें डाली बाग में एक नंबर आवास आवंटित कर दिया गया जो उनका लखनऊ का नया सरकारी पता होगा।