लुधियाना पश्चिम उपचुनाव: कई उम्मीदवारों को डबल डिजिट में भी नहीं मिले वोट

लुधियाना पश्चिम उपचुनाव के नतीजे आज घोषित होंगे. आप और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है, जबकि बीजेपी और SAD भी मैदान में हैं.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः लुधियाना पश्चिम उपचुनाव के नतीजे आज घोषित होंगे. आप और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है, जबकि बीजेपी और SAD भी मैदान में हैं.

किसी को 9 तो किसी को मिले 4 वोट

लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव में कुल 14 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें से कई उम्मीदवारों को 8 राउंड की काउंटिंग के बाद डबल डिजिट में वोट भी नहीं मिले. निर्दलीय नेता परमजीत सिंह को 4 तो निर्दलीय गुरदीप सिंह को 9 वोट मिले हैं. वहीं, एक और निर्दलीय पवनदीप सिंह को अब तक 11 वोट मिले और नीतू को 33. राजेश शर्मा को 41 तो बलदेव राज को भी 41 वोट मिले हैं. इसके अलावा, नवनीत गोपी को 42 और रेणु को 44 वोट मिले हैं.

NOTA को 251 वोट

चार राउंड की काउंटिंग पूरी होने तक लुधियाना पश्चिम सीट पर NOTA का आंकड़ा 251 तक पहुंचा है. वहीं, आप के संजीव अरोड़ा को 10265 वोट, कांग्रेस के भारत भूषण को 7421 वोट, बीजेपी के जीवन गुप्ता को 7183 वोट और शिअद के परोपकार घुम्मन को 2718 वोट मिले हैं.

चौथे राउंड में BJP हुई पीछे
आम आदमी पार्टी के संजीव अरोड़ा लगातार चौथे राउंड में भी आगे चल रहे हैं. उन्होंने 2844 मतों के अंतर से बढ़त बनाई हुई है. वहीं, अब कांग्रेस दोबारा दूसरे नंबर पर आ गई है. बीजेपी के जीवन गुप्ता 7193 मत पाकर तीसरे स्थान पर हैं.

उपचुनाव में बढ़त बनाने पर AAP ने जताई खुशी
AAP ने पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट पर और गुजरात की विसावदर सीट पर बढ़त बनाई है. इसको लेकर पार्टी के नेता खुश दिख रहे हैं. आप के आधिकारिक एक्स अकाउंट से पोस्ट किया गया है, “गुजरात में AAP की धमक और पंजाब में लग रही AAP के कामों पर मुहर. गुजरात की विसावदर विधानसभा सीट और पंजाब की लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर हुए उपचुनावों के परिणाम में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार बढ़त बनाये हुए हैं. यह ट्रेंड बता रहे हैं कि आम आदमी पार्टी की ‘काम की राजनीति’ जनता के दिलों में अपनी जगह बना रही है.”

लुधियाना वेस्ट में बीजेपी के लिए अच्छी खबर
वैसे तो लुधियाना पश्चिम के उपचुनाव में कड़ा मुकाबला आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच था, लेकिन अब बीजेपी बढ़त बनाते हुए दूसरे नंबर पर आ गई है और कांग्रेस तीसरे स्थान पर है. तीसरे राउंट की काउंटिंग पूरी होने तक आप के संजीव अरोड़ा 3060 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं. दूसरे स्थान पर बीजेपी के जीवन गुप्ता हैं औऱ तीसरे स्थान पर कांग्रेस के भारत भूषण आशु.

तीसरे नंबर पर हैं बीजेपी के जीवन गुप्ता
लुधियाना पश्चिम उपचुनाव में अब तक 2 राउंड की काउंटिंग पूरी हुई है. अभी तक आप के संजीव अरोड़ा को 5854 वोट मिले हैं, तो कांग्रेस 3372 वोट के साथ दूसरे नंबर पर चल रही है. बीजेपी के जीवन गुप्ता 2796 वोट पाकर तीसरे स्थान पर हैं. शिअद के परुपकार घुम्मन को 1764 वोट ही मिले हैं.

AAP ने बनाई बढ़त
लुधियाना पश्चिम उपचुनाव के शुरुआती रुझान में आम आदमी पार्टी के संजीव अरोड़ा 1269 वोटों से लीड कर रहे हैं. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के भारत भूषण आशु हैं.

14 राउंड में काउंटिंग
लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट के उपचुनाव की काउंटिंग 14 राउंड में पूरी की जाएगी. घुमारमंडी स्थित खालसा कॉलेज फॉर वीमेन में सुबह 8.00 बजे से काउंटिंग की शुरुआत हो गई है. कुछ ही देर में रुझान आने शुरू हो जाएंगे.

8 बजे से मतगणना
लुधियाना पश्चिम उपचुनाव के नतीजों के लिए मतगणना सुबह 8.00 बजे से शुरू हो रही है. कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग सेंटर पर ईवीएम खोले जाएंगे.

14 उम्मीदवार आजमा रहे किस्मत
पंजाब की लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव में कुल 14 उम्मीदवार मैदान में हैं. हालांकि, मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच ही होगा. बीजेपी और शिअद कैंडिडेट भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

मतगणना की तैयारियां
लुधियाना के खालसा कॉलेज फॉर विमेन में उपचुनाव नतीजों के लिए वोट काउंटिंग की जाएगी. कॉलेज परिसर के पास सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं.

Related Articles

Back to top button