भारत में HMPV वायरस के मिल रहे केसों को लेकर महाराष्ट्र सरकार अलर्ट, स्वास्थ्य मंत्री ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग
4PM न्यूज नेटवर्क: देश में ह्यूमन मेटा न्यूमो वायरस (HMPV) वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। HMPV वायरस ने नई चुनौती खड़ी कर दी है। कोविड-19 जैसे हालात बनने लगे हैं, अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे वीडियो ने दुनियाभर में हलचल मचा दी है। अब यह वायरस भारत में भी दस्तक दे चुका है, जिससे स्वास्थ्य एजेंसियों और सरकार को सतर्क होना पड़ा है। HMPV वायरस की दस्तक ने कोविड-19 के जैसे हालातों की आशंका को फिर से हवा दी है।
जानकारी के अनुसार अब तक 5 राज्यों में HMPV वायरस के केस मिले हैं। कुल 8 मामले सामने आ चुके हैं। वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार अलर्ट मोड में है, तैयारियों की समीक्षा शुरू हो गई है। राज्यों को दिशानिर्देश जारी किए गए हैं, इसके साथ ही स्वास्थ्य एजेंजियों को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।
स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबिटकर ने बुलाई तत्काल बैठक
HMPV वायरस को लेकर महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबिटकर ने नागपुर में दो संदिग्ध मामलों का पता चलने के बाद एक तत्काल बैठक बुलाई है। आपको बता दें कि यह बैठक आज दोपहर 3 बजे मुंबई के सेंट जॉर्ज हॉस्पिटल हेल्थ सेंटर में होने वाली है। बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव भी शामिल होंगे। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि अधिकारी रोकथाम रणनीतियों पर चर्चा करेंगे और वायरस से निपटने के लिए राज्य की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। महाराष्ट्र कोविड टास्क फोर्स के सदस्य डॉ राहुल पंडित ने इस वायरस के बारे में जानकारी दी है और कहा है कि यह सामान्य फ़्लू निमोनिया जैसा है। इससे अधिक केसेस दूसरी वायरल बीमारी के हमारे पास आते हैं।
नागपुर में भी एचएमपी वायरस के 2 मरीज मिले हैं। दो बच्चों की रिपोर्ट एचएमपी पॉजिटिव आई है। 3 जनवरी को निजी अस्पताल में सात साल के बच्चे और 14 साल की बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन दोनों बच्चों को खांसी और बुखार था। भारत में अब तक HMPV वायरस के जितने भी केस मिले हैं उसमें छोटे बच्चे ही संक्रमित हुए हैं।
क्या हैं HMPV वायरस के लक्षण
- HMPV वायरस के लक्षणों में चिंता बढ़ाने वाली बात ये है कि इसके कई लक्षण कोविड-19 जैसे ही हैं।
- इससे संक्रमित होने के बाद किसी मरीज में बिल्कुल वैसे ही बदलाव दिखते हैं जैसे कोरोना में थे।
- कोरोना में वायरस सीधे-सीधे फेफड़ों पर अटैक करता था ठीक वैसे ही इस वायरस में भी फेफड़ों में खतरनाक संक्रमण हो रहा है। कोरोना की तरह HMPV वायरस के लक्षण भी संक्रमित होने के बाद 3 से 5 दिनों में दिखने लगते हैं।
महत्वपूर्ण बिंदु
- भारत में HMP वायरस के अब तक 8 मामले सामने आ चुके हैं, जो देश के 5 राज्यों से रिपोर्ट किए गए हैं।
- बेंगलुरु में इस वायरस का पहला मामला सामने आया, जिसके बाद कर्नाटक और महाराष्ट्र में 2-2, गुजरात में 1, पश्चिम बंगाल में 1 और तमिलनाडु में 2 मामलों की पुष्टि हुई है।
- देश में HMP वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारें अलर्ट मोड पर आ गई हैं।