देश की पहली Tesla Model Y खरीदी, महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाइक ने पोते को दी गिफ्ट

महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाइक ने देश की पहली टेस्ला मॉडल वाई कार खरीदी है. उन्होंने इसे पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ अपने पोते को कार गिफ्ट की है.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाइक ने देश की पहली टेस्ला मॉडल वाई कार खरीदी है. उन्होंने इसे पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ अपने पोते को कार गिफ्ट की है.

महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाइक ने देश की पहली टेस्ला (Tesla Model Y) कार खरीदी है. खूबसूरत सफेद आलीशान गाड़ी की तस्वीरें भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं और कहा है कि राज्य के परिवहन मंत्री होने के नाते उन्होंने इसे खरीदने की कोशिश की और इसमें सफल रहे.

प्रताप सरनाइक ने कहा, “मैंने अपने पोते को पहले ही यह गाड़ी गिफ्ट कर दी है. हालांकि, गाड़ी लेना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन पर्यावरण बचाने के संदेश से मैंने यह गाड़ी ली है. राज्य का ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) ले रहा है, यह मैसेज देने के लिए मैंने यह गाड़ी ली है.”

परिवहन मंत्री ने आगे कहा, “आने वाले 10 साल में महाराष्ट्र में पूर्ण रूप से EV आनी चाहिए. यह सरकार का संकल्प है और हमें इसे पूरा करना है. परिवहन मंत्री होने के नाते मैंने यह कार खरीदी है ताकि लोग ज्यादा से ज्यादाEV खरीदें. टेस्ला ही नहीं, बल्कि कोई भी ईवी खरीदें और पर्यावरण बचाएं.”

उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र और खासकर मुंबई में पर्यावरण की काफी हानि हो रही है. मैं अपने आपको खुशनसीब समझता हूं कि टेस्ला कंपनी की पहली डिलीवरी महाराष्ट्र के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर को दी है. इसे मैं अपना सौभाग्य समझता हूं.” इसी के साथ मंत्री ने दावा किया कि ईवी को लेकर जो भी इंफ्रास्ट्रक्चर चाहिए, भारत सरकार उसके लिए सकारात्मक है. सहूलियत के लिए अटल सेतु आदि पर टोल नाके फ्री कर दिए गए हैं.

Related Articles

Back to top button