महाराष्ट्र चुनाव को लेकर महायुति का बड़ा एक्शन, महेश गायकवाड़ समेत 10 सदस्य निलंबित

4PM न्यूज़ नेटवर्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। इस बीच महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति ने बागी नेताओं के खिलाफ गुरुवार (07 नवंबर) को बड़ा एक्शन लिया है। ठाणे जिले के कल्याण से शिवसेना नेता महेश गायकवाड़ समेत महायुति के 9 अन्य नेताओं को पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में सभी के खिलाफ यह कड़ी कार्रवाई की गई है।

जानिए पूरा मामला

बताया जा रहा है कि महेश गायकवाड़ इस साल फरवरी में चर्चा में आए थे, जब बीजेपी विधायक गणपत गायकवाड़ ने पुरानी रंजिश के चलते उल्हासनगर शहर के एक थाने के अंदर उन पर गोली चला दी थी। शिवसेना के कल्याण जिला प्रमुख गोपाल लांडगे ने एक बयान में बताया कि गायकवाड़ समेत गठबंधन के सदस्य पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे और मौजूदा चुनावों में पार्टी के निर्देशों का पालन नहीं कर रहे थे।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति में शिवसेना, भाजपा और NCP शामिल हैं। शिवसेना (शिंदे गुट) से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी महेश गायकवाड़ ने कल्याण पूर्व विधानसभा क्षेत्र से अपनी उम्मीदवारी दर्ज की है। वहीं इस बार चुनाव परिणामों को लेकर कई-कई अटकलें लगाई जा रही हैं। माना जा रहा है कि महाराष्ट्र चुनाव में अप्रत्याशित मोड़ आ सकता है। बीजेपी, शिवसेना (ठाकरे गुट), वंचित बहुजन आघाडी और निर्दलीय प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर होने की संभावना है।

महेश गायकवाड़ ने महायुति के उम्मीदवार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि “जो व्यक्ति पुलिस थाने में गोली चलाने का साहस करता है, उसके परिवार को टिकट कैसे दिया जा सकता है? अगर उस व्यक्ति के स्थान पर कोई और होता, तो उन्हें यह कदम उठाने की जरूरत नहीं पड़ती।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • महाराष्ट्र में निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा हो चुकी है।
  • राज्य में विधानसभा चुनाव की सभी 288 सीटों पर एक ही फेज में 20 नवंबर को होंगे।
  • मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है।
  • वहीं नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

 

Related Articles

Back to top button