ममता सरकार को कलकत्ता हाईकोर्ट से लगा बड़ा झटका, RSS की जनसभा को मिली परमिशन

4PM न्यूज़ नेटवर्क: आज शुक्रवार (14 फरवरी) को पश्चिम बंगाल की ममता सरकार को कलकत्ता हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट ने मोहन भागवत की जनसभा को परमिशन दे दी है। दरअसल, 16 फरवरी को बर्धमान में मोहन भागवत की जनसभा होनी है, लेकिन पुलिस ने मोहन भागवत की जनसभा को परमिशन नहीं दी थी। पुलिस ने इसके लिए 10वीं बोर्ड परीक्षाओं का हवाला दिया था। इसके बाद संघ ने हाईकोर्ट का रूख किया और कोर्ट ने भागवत को जनसभा करने की अनुमति दे दी है। ऐसे में जब मामला कोर्ट में पहुंचा को कलकत्ता हाईकोर्ट ने मोहन भागवत की जनसभा को अनुमति दे दी। आपको बता दें कि मोहन भागवत 6 फरवरी से पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं और वह बर्धमान में संघ के नए प्रांत कार्यालय का उद्घाटन करने वाले हैं।

हाईकोर्ट ने मोहन भागवत की जनसभा दी अनुमति

बर्धमान पुलिस ने 10वीं की परीक्षा के मद्देनजर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर पाबंदी का हवाला दिया। पुलिस का कहना है कि प्रस्तावित सभा स्थल के पास एक स्कूल है, जिससे परीक्षा प्रभावित हो सकती है। हालांकि RSS की तरफ से तर्क दिया जा रहा है कि यह सभा रविवार को होनी है, इसलिए परीक्षा में किसी तरह की कोई भी बाधा नहीं आएगी। वहीं RSS ने इस फैसले को चुनौती देते हुए हाई कोर्ट में याचिका दायर की, जिस पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सभा की अनुमति दे दी।

जानकारी के मुताबिक न्यायमूर्ति अमृता सिन्हा की पीठ ने RSS को रैली की अनुमति दे दी है, लेकिन आयोजकों को कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। पहली शर्त यह है कि जनसभा में उपस्थित भीड़ की संख्या सीमित होनी चाहिए और इसकी वजह से कानून व्यवस्था नहीं खराब होनी चाहिए। ऐसे में दूसरी शर्त ये है कि लाउडस्पीकर की आवाज भी नियंत्रित रहनी चाहिए। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता ने तर्क दिया कि रैली स्थल के पास कोई स्कूल नहीं है। वहीं न्यायमूर्ति अमृता सिन्हा की पीठ ने आगे कहा कि प्रस्तावित रैली के दिन रविवार को अब कोई परीक्षा नहीं है।

Related Articles

Back to top button