मेनका ने किया नामांकन, राहुल-प्रियंका के चुनाव लड़ने पर कही बड़ी बात
सुल्तानपुर। केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने आज उत्तर प्रदेश की सुल्तानपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि हर चुनाव में मुकाबला होता है, लेकिन मुझे लगता है कि हम ही जीतेंगे। इस दौरान मेनका ने अमेठी और रायबरेली से गांधी परिवार के चुनाव लड़ने से जुड़े सवाल पर भी जवाब दिया।
अमेठी-रायबरेली पर बोलीं मेनका
मेनका गांधी से जब अमेठी से राहुल गांधी और रायबरेली से प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने से जुड़ा सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि नामांकन में सिर्फ दो दिन रह गए हैं। मुझे नहीं पता कि कांग्रेस कब अपने पत्ते खोलेगी।
2019 में भी सुल्तानपुर से ही लड़ी थीं मेनका
मेनका गांधी को बीजेपी ने लगातार दूसरी बार सुल्तानपुर सीट से टिकट दिया है। वे 2019 में भी इस सीट से चुनाव जीतीं। मेनका 2014 से 2019 तक मोदी सरकार में मंत्री भी रहीं। इससे पहले 2014 में सुल्तानपुर सीट से मेनका के बेटे वरुण गांधी सांसद चुने गए थे। 2019 में वरुण गांधी को बीजेपी ने पीलीभीत से टिकट दिया था। इस बार बीजेपी ने पीलीभीत से वरुण गांधी की जगह जितिन प्रसाद को चुनावी मैदान में उतारा है।