TATA मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कर्मचारियों में फैली दहशत, भारी नुकसान की आशंका
टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में शनिवार (28 सितंबर) को भीषण आग लगने का मामला सामने आया है...
4PM न्यूज नेटवर्क: टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में शनिवार (28 सितंबर) को भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स के अनुसार आग सेलफोन मैन्युफैक्चरिंग सेक्शन में लगी, जिसके बाद कर्मचारियों को परिसर खाली करना पड़ा। बता दें कि यह फैक्ट्री होसुर के पास थिमजेपल्ली पंचायत के अंतर्गत कुथानपल्ली गांव में मौजूद है। इस फैक्ट्री में सेलफोन के स्पेयर पार्ट बनाए जाते हैं। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में 20 हजार से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं। हालांकि आग लगने की इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना अभी तक नहीं आई है। वहीं आग बुझा पर काबू पाने का काम अभी भी जारी है।
लेकिन आग से काफी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है और फिलहाल दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी जुटी हुईं हैं। वहीं दूसरी तरफ स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक आग सुबह करीब 5:30 बजे नागमंगलम के पास उद्दानपल्ली में स्थित कंपनी की मोबाइल फोन एक्सेसरीज पेंटिंग यूनिट में लगी। यह देखते ही देखते आग पूरे इलाके में फैल गई। ऐसे में हर तरफ धुआं नजर आने लगा। जिससे कर्मचारियों और स्थानीय निवासियों में दहशत फैल गई।
मामले की सूचना मिलने पर रायकोट्टई पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है। दरअसल, यह आग केमिकल यूनिट में लगी थी, इसलिए इस बात की जांच की जा रही है कि आग में कितना कीमती सामान जला है और कितना नुकसान हुआ है।
महत्वपूर्ण बिंदु
- वहीं स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जितने लोगों को बाहर निकाला गया, उसमें तीन लोगों को सांस संबंधी समस्या थी।
- ऐसे में इन तीनों को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
- आला अफसरों ने बताया कि इस स्थिति को संभालने और सभी कर्मचारियों को सुरक्षित परिसर खाली कराने के लिए 100 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।