आकाश आनंद की अग्निपरीक्षा की शुरुआत बिहार से, मायावती ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
बसपा सूत्रों का कहना है कि बिहार चुनाव के बाद पार्टी उत्तर प्रदेश में आकाश आनंद को पूरी ताकत के साथ 'रिलॉन्च' करेगी। फिलहाल उनके प्रशिक्षण और जमीनी अनुभव के लिए बिहार को प्रयोगशाला के तौर पर देखा जा रहा है।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः बहुजन समाज पार्टी में वापसी के बाद आकाश आनंद एक बार फिर सक्रिय राजनीति में उतरने को तैयार हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती ने उनके सियासी करियर को नई दिशा दिने के लिए रणनीतिक तैयारियां शुरू कर दी हैं। दिलचस्प बात यह है कि इस बार आकाश की राजनीतिक अग्निपरीक्षा उत्तर प्रदेश से नहीं, बल्कि बिहार से शुरू की जा रही है।
बसपा सूत्रों के मुताबिक, आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को आकाश आनंद के लिए लिटमस टेस्ट माना जा रहा है। मायावती की योजना है कि बिहार विधानसभा के जरिए आकाश को जमीन पर उतारकर उन्हें एक परिपक्व और जनप्रिय नेता के तौर पर पेश किया जाए। अगर बिहार में उनका प्रदर्शन संतोषजनक रहा, तो पार्टी उन्हें उत्तर प्रदेश में पूरी ताकत के साथ दोबारा लॅान्च करेगी।
बिहार में बसपा की बड़ी रणनीति
मायावती ने आकाश आनंद को बिहार में विशेष जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें न केवल दलित समुदाय के बीच बसपा का जनाधार मजबूत करना है, बल्कि अन्य जातियों के साथ सामाजिक समरसता और भाईचारे का माहौल बनाकर उन्हें पार्टी से जोड़ना भी उनका मुख्य लक्ष्य होगा। बिहार में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं और ऐसे में बसपा आकाश को एक भविष्य के राष्ट्रीय नेता के रूप में स्थापित करने की तैयारी में जुट गई। पार्टी का मानना है कि अगर आकाश इस चुनौती में सफल होते हैं, तो वह उत्तर प्रदेश और राष्ट्रीय राजनीति में बड़ी भूमिका निभाने के लिए तैयार हो जाएंगे।
यूपी में होगा अगला कदम
बसपा सूत्रों का कहना है कि बिहार चुनाव के बाद पार्टी उत्तर प्रदेश में आकाश आनंद को पूरी ताकत के साथ ‘रिलॉन्च’ करेगी। फिलहाल उनके प्रशिक्षण और जमीनी अनुभव के लिए बिहार को प्रयोगशाला के तौर पर देखा जा रहा है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आकाश आनंद बिहार में मायावती की उम्मीदों पर कितना खरा उतरते हैं और क्या बसपा की खोई हुई जमीन को फिर से हासिल कर पाने में सफल होते हैं।
आकाश आनंद को लेकर बनाई रणनीति
बसपा सुप्रीमो मायावती ने आकाश आनंद पर नजर रखने की जिम्मेदारी अपने सबसे भरोसेमंद और पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर रामजी गौतम को दी है. बिहार चुनाव में बसपा आकाश आनंद के हर तौर तरीके और भाषण शैली का आंकलन करेगी. ताकि, इसके बाद उनके आगे के सियासी भविष्य को लेकर एक रूपरेखा तैयार की जा सके. बिहार चुनाव में अगर आकाश आनंद अपनी कोई प्रभावी छाप छोड़ पाते हैं तो यूपी पंचायत चुनाव से पहले उन्हें यूपी में रिलॉन्च किया जाएगा.
यूपी पंचायत चुनाव के बाद यूपी विधानसभा चुनाव में भी उनकी अहम भूमिका देखने को मिल सकती है. आकाश आनंद भी इस मौके को भली भांति समझते हैं यही वजह है कि उन्होंने अभी से इसे लेकर तैयारी तेज कर दी है. बिहार में बसपा की चुनाव रैली में उन्होंने जिस तरह का भाषण दिया और जिस आक्रामक शैली में बिहार सरकार पर हमला किया उससे साफ है कि आकाश बसपा सुप्रीमो की कसौटी पर खरा उतरने के लिए पूरा दम लगाएंगे.



