बिहार जाकर बुरा फंसे मोदी, नीतीश ने किया किनारा, NDA टूटा!   

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई दिल दहला देने वाली घटना हई... उसके बाद देश की जनता इस उम्मीद में थी की पीएम मोदी इस दिल दहला देने वाली घटना पर और चर्चा करेंगे...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई दिल दहला देने वाली घटना हई…. उसके बाद देश की जनता इस उम्मीद में थी की पीएम मोदी इस दिल दहला देने वाली घटना पर और चर्चा करेंगे…. पीड़ितों से मुलाकात करेंगे…. लेकिन पीएम मोदी ने जम्मू- कश्मीर जाना मुनासिब नहीं समझा….. और बिहार में चुनावी रैली करने पहुंच गए….. और बिहार में जाकर वहां पर चुनावी रैली को संबोधित किया…. और जम्मू मामले पर एक शब्द भी नहीं बोला….. इसके बाद से पीएम मोदी सवालों में घिर गए हैं.,… और पूरे देश में जमकर फजीहत हो रही है…. वहीं इस रैली से जेडीयू को बड़ी उम्मीद थी…. और जेडीयू ने इस रैली को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी…. और उम्मीद थी की आज की रैली में मोदी नीतीश कुमार को सीएम फेस घोषित कर देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ…. जिसके बाद नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान कर दिया….. जिससे एनडीए में टूट के आसार दिखाई पड़ रहे हैं….. नीतीश को सीएम फेस घोषित करने को लेकर जेडीयू के सभी कार्यकर्ता काफी उत्साहित थे….. लेकिन मोदी की चुप्पी ने सभी खेल बिगाड़ कर रख दिया….

हालांकि मोदी के बिहार के मधुबनी जाने से पहले ही सवाल उठा दिए थे….. लेकिन सत्ता की चाह में लाशों पर राजनीति करने वाले मोदी को इन सवालों से क्या फर्क पड़ने वाला था…. वैसा ही हुआ मोजी मधुबनी पहुंचे और चुनावी जनसभा को संबोधित किया….. बता दें कि बिहार दौरे को लेकर पार्टी से सभी नेताओं को सख्त हिदायत दी गई थी.,…. कि रैली में भीड़ खूब होनी चाहिए…… नहीं तो मोदी जी को फेंकने में मजा नहीं आएगा….. वहीं भीड़ इकट्ठा करने के लिए सभी सरकारी कर्मचारियों को लगा दिया गया था….. जो बसों में लोगों को भर- भरकर मोदी की रैली में लेकर आए थे….. वहीं भारी भीड़ को देखकर मोदी जी खूब गदगद तो हुए होंगे….. लेकिन पहलगाम की चीखें मोदी के कानों में नहीं पहुंचा होगा.,…. सत्ता के मद चूर बीजेपी चाहे पुलवामा हमला हो….. वहीं अब चाहे पहलगाम हमला हो….. लाशों पर ही राजनीति करती है.,…. और अब बिहार में चुनाव हैं और मोदी ने आपदा में अवसर तलाश लिया है…..

वहीं जब पीएम मोदी मधुबनी पहुंचे तो कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भी हमला बोल दिया….. और उन्होंने बता दिया कि पीएम मोदी का फोकस केवल चुनावों पर रहता है….. लेकिन मोदी को किसी भी बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है….. देश में क्या हो रहा है….. उससे कुछ भी लेना देना नहीं है….. उनको तो सिर्फ चुनाव से ही मतलब है….. वहीं इससे बड़ी बात जो सर्वदलीय बैठक बुलाई गई…. जिसमें पहलगाम हमले को लेकर चर्चा होनी थी….. कि इस मामले में आगे क्या करना है….. आगे की क्या प्नानिंग है….. कैसे इस मुद्दे को हल करना है….. आतंकवाद पर कैसे नकेल कसनी है….. समेत तमाम मुद्दों पर बात करने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी…… लेकिन इस सर्वदलीय बैठक में भी पीएम मोदी शामिल नहीं हुए…… जिसको लेकर भी तमाम सवाल उठ रहे हैं…… आपको बता दें कि अगर बैठक में मोदी शामिल होते तो उन्हें तमाम सवालों के उत्तर देने पड़ते…… लेकिन मोदी ने जवाब देने की जहमत नहीं उठाई……. और सर्वदलीय बैठक में ही मुनासिब नहीं समझा…….

आपको बता दें कि पहलगाम हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों…… और उनके आकाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल्पना से भी सख्त सजा देने की बात यूं ही नहीं कही है……. इस बार भारत का जो रेस्पॉन्स होगा……. वह निश्चित रूप से अप्रत्याशित रहने वाला है…… इसकी पुख्ता वजह है……. सरकार को इस बार अपने देश में और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जैसा समर्थन मिल रहा है…… वैसा कभी नहीं मिला……. अमेरिका में मौजूदा डोनाल्ड ट्रंप सरकार के रुख को ही उदाहरण मान लें तो भारत के बुलंद हौसले का कारण महसूस किया जा सकता है…… इसने प्रतिष्ठित अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स की इस वजह से जमकर लताड़ लगाई……. क्योंकि उसने पहलगाम हमले को ‘मिलिटेंट’ एक्ट लिख दिया था…….. ट्रंप सरकार ने कहा है कि यह बहुत बड़ी गलत है…… और यह सिर्फ और सिर्फ ‘टेररिस्ट’ एक्ट है…… पीएम मोदी का मनोबल घरेलू मोर्चे पर और भी ऊंचा है……. उनकी सरकार आंकड़ों में भले ही पहले से कम मजबूत है……. लेकिन इस बार वह जो भी करेंगे विपक्ष उसका पूरा समर्थन करने के लिए तैयार है……

वहीं पहलगाम आतंकी हमले को लेकर गुरुवार को शाम में एक सर्वदलीय बैठक हुई…… जिसमें 14 दलों के 19 नेता शामिल हुए……. इस बार इस घटना को लेकर हर बात में मोदी सरकार के विरोध में खड़े रहने वाले विपक्ष का अभी क्या मूड है…….. यह हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी की बातों से समझा जा सकता है…… और उन्होंने कहा है कि ‘अंतर्राष्ट्रीय कानून हमें आत्मरक्षा में हवाई…… और नौसैनिक नाकाबंदी करने की अनुमति देता है……. आतंकवाद को समर्थन देने के लिए हम पाकिस्तान पर पाबंदी लगा सकते हैं……’ ओवैसी ही नहीं…… कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का भी नजरिया जान ले पाकिस्तान……. उन्होंने कहा कि सभी दलों ने हमले की निंदा की है……. विपक्ष ने सरकार को हर तरह की कार्रवाई करने के लिए पूरा समर्थन दिया है……. मतलब, सरकार जो भी कदम उठाएगी, विपक्ष साथ देगा……

बता दें कि जब भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह करने के लिए सैन्य कार्रवाई की थी……. तो मोदी सरकार को विपक्ष का इस तरह से साथ नहीं था…… जो अभी दिख रहा है……. चाहे भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के बालाकोट तक जाकर दहशतगर्दी के कैंप उड़ाए हों या भारतीय सेना के कमांडो उरी हमले के जवाब में PoK में कई किलोमीटर तक घुसकर आतंकियों के ठिकाने उजाड़े हों……. विपक्ष के नेता सरकार और सेना तक से भी सबूत मांगते नजर आए थे…….. लेकिन, इस बार जिस तरह से पहलगाम में बेगुनाह नागरिकों का बेरहमी से कत्लेआम हुआ है……. उसके बाद देश का माहौल पूरी तरह से अलग है…… और यही वजह है कि प्रधानमंत्री ने सार्वजनिक तौर पर आतंकियों और उनके रहनुमाओं को ऐसी सजा देने का संकल्प लिया है…….. जिसके बारे में पाकिस्तान की सेना ने भी कभी नहीं सोचा होगा……

 

Related Articles

Back to top button