यूपी में लौट आया मानसून: लखनऊ समेत इन 15 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, जानें कहां-कहां स्कूल बंद

उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। आज के लिए मौसम विभाग ने प्रदेश के 15 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और 29 अन्य जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही 56 जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। अवध क्षेत्र के जिलों, खासकर लखनऊ और रायबरेली में, रविवार रात से ही लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण रायबरेली में स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।
पश्चिमी विक्षोभ के चलते तेज हुई बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, उत्तरी पाकिस्तान में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण मानसूनी रेखा उत्तर की ओर खिसक गई है। इसी वजह से 31 अगस्त से 2 सितंबर के दौरान प्रदेश में कहीं भारी तो कहीं अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है। रविवार को पश्चिमी तराई के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बिजनौर जैसे जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई।
पीलीभीत में रविवार को हुई मूसलाधार बारिश ने इस पूरे सीजन के पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। लगातार आठ घंटे की बारिश से शहर में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। सड़कों पर चार-चार फुट तक पानी भर गया, जिससे बाजार बंद रहे और कई घरों में पानी घुस गया। इस स्थिति को देखते हुए सोमवार को कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।
सितंबर में भी सामान्य से अधिक बारिश के आसार
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है कि सितंबर में भी उत्तर प्रदेश में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है। आंकड़ों के अनुसार, अगस्त में पश्चिमी यूपी में 4% और पूर्वी यूपी में 1% अधिक बारिश हुई। वहीं, बिजनौर में तो सामान्य से 113% अधिक बारिश दर्ज की गई, जो पूरे प्रदेश में सबसे अधिक रही।

Related Articles

Back to top button