एक्शन में मुंबई पुलिस, सलमान खान को धमकी देने वाला आरोपी कर्नाटक से गिरफ्तार 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। इस धमकी के बाद मुंबई पुलिस एक्शन में दिखी। सूत्रों के मुताबिक धमकी के करीब 24 घंटे के अंदर की मुंबई पुलिस ने आरोपी को कर्नाटक से गिरफ्तार किया है। 5 करोड़ रुपये दो या बिश्नोई समुदाय के मंदिर में जाकर काले हिरण के शिकार के लिए माफी मांगो के मामले में सलमान खान को ये धमकी देने वाला कथित तौर पर पुलिस के हत्थे चढ़ गया है।

बताया जा रहा है कि 10 दिनों के अंदर सलमान के नाम ये तीसरी धमकी थी। 35 साल के आरोपी विक्रम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मैसेज भेजकर इस शख्स ने कथित तौर पर सुपरस्टार को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के नाम से धमकी दी थी।

दरअसल, सलमान खान को जो धमकी भरा संदेश आया था। उसमें काले हिरण के कथित शिकार की घटना के लिए माफी मांगने को भी कहा गया है। सोमवार देर रात वर्ली इलाके में स्थित मुंबई यातायात पुलिस नियंत्रण कक्ष को यह धमकी भरा संदेश मिला। इस मामले में  पुलिस के अधिकारी ने कहा कि संदेश भेजने वाले ने दावा किया कि वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है।

मुंबई पुलिस के मुताबिक धमकी भरे संदेश में कहा गया है कि ‘सलमान खान अगर जिंदा रहना चाहते हैं तो वे हमारे (बिश्नोई समाज) मंदिर में आकर माफी मांगें या 5 करोड़ रुपये दें। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो हम उन्हें मार देंगे, हमारा गिरोह अब भी सक्रिय है।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • हिरन मामले में अभिनेता सलमान खान को विश्नोई गैंग की तरफ से धमकी मिल रही है।
  • इतना ही नहीं बिश्नोई गैंग सलमान खान के बांद्रा इलाके में स्थित घर पर फायरिंग कर चुका हैं।
  • बिश्नोई गैंग ने NCP नेता बाबा सिद्दीकी पर सरेआम फायरिंग कर जान भी ले चुका है।

 

Related Articles

Back to top button