मेरे असहमति नोट को जेपीसी अध्यक्ष ने हटाया : ओवैसी

  • बोले- वक्फ पर की गई मनमानी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि वक्फ (संशोधन) विधेयक पर संयुक्त समिति की रिपोर्ट पर उनके विस्तृत असहमति नोट को समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने उनकी जानकारी के बिना हटा दिया। ओवैसी ने इस रिपोर्ट पर 231 पृष्ठों का असहमति नोट दिया था। यह रिपोर्ट बृहस्पतिवार को लोकसभा अध्यक्ष को सौंपी गयी थी।
उन्होंने असहमति नोट को बदलने के लिए प्रक्रिया के नियमों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। ओवैसी ने ‘एक्स’ पर लिखा कि मेरे नोट के कुछ हिस्सों को मेरी जानकारी के बिना संपादित किया गया। हटाए गये खंड विवादास्पद नहीं थे, उनमें केवल तथ्य बताए गए थे। समिति के अध्यक्ष जैसी रिपोर्ट चाहते थे, वैसी रिपोर्ट तैयार करवा ली, लेकिन विपक्ष की आवाज को क्यों दबाया गया?

Related Articles

Back to top button