रोजगार आंकड़े में घालमेल पर निशाने पर आई एनडीए सरकार
- कांग्रेस ने लिंक्डइन रिपोर्ट का दिया हवाला, पीएम पर साधा निशाना
- कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा- झूठ बोलकर लोगों को किया जा रहा गुमराह
- 80 प्रतिशत युवा नई नौकरी की कर रहे तलाश
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। रोजगार पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान के बाद से भाजपा आग बबूला हो गई है। दरअसल, खरगे ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आंकड़ों को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाया। वे रोजगार के अवसरों के बारे में लाखों युवाओं को गुमराह करने के लिए पुराने सर्वेक्षणों का सहारा ले रहे हैं, वह भी उचित जनगणना कराए बिना।
राज्य सभा में नेता सदन खरगे ने कहा देश के 80 प्रतिशत युवा नौकरी की तलाश में जुटे हैं जबकि एनडीए सरकार रोजगार में देश को मालामाल बता रही जबकि ये आंकड़े सच से कोसों दूर है। उधर जम्मू-कश्मीर पर रोजगार पर आई एक रिपोर्ट को लेकर भी हंगामा मचा है। इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि राज्य के बेरोजगारी से परेशान युवाओं ने अपराध का रास्ता अपना लिया है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने साझा की एक रिपोर्ट
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लिंक्डइन की एक रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र सरकार देश में घटते नौकरी बाजार की वास्तविकता पर पर्दा डाल रही है। इस वर्ष कम से कम 82प्रतिशत युवा नौकरी की तलाश कर रहे हैं और 55प्रतिशत ने बताया कि 2024 में नौकरी ढूंढना अधिक कठिन हो गया है, जबकि 37प्रतिशत ने 2025 तक नई नौकरी खोजने की उम्मीद छोड़ दी है। खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर विभिन्न नीतिगत बदलावों के माध्यम से भारत में मौजूदा रोजगार स्थिति के बारे में युवाओं को गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने एक अलग सर्वेक्षण का भी हवाला दिया, जिसमें बताया गया है कि 69प्रतिशत भारतीय मानव संसाधन पेशेवरों को उपलब्ध पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का पता लगाना अधिक चुनौतीपूर्ण लगता है। खरगे ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आंकड़ों को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाया। वे रोजगार के अवसरों के बारे में लाखों युवाओं को गुमराह करने के लिए पुराने सर्वेक्षणों का सहारा ले रहे हैं, वह भी उचित जनगणना कराए बिना।
देश को धोखा दे रही है मोदी सरकार : खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार प्रति सप्ताह सिर्फ एक घंटे के काम को वैध रोजगार के रूप में गिनकर देश को धोखा दे रही है। मोदी सरकार ने माफिया द्वारा आयोजित पेपर लीक, सीमित पदों के लिए अराजक नौकरी मेले, नोटबंदी और दोषपूर्ण जीएसटी कार्यान्वयन जैसी हानिकारक नीतियों के कारण नौकरियां खत्म होने, आरक्षण के अधिकारों को कमजोर करने, सरकारी नौकरी की रिक्तियों को वर्षों तक खाली छोडऩे जैसे झूठ बोलकर युवाओं को गुमराह किया है।
जम्मू-कश्मीर में बेरोजगार युवाओं ने अपनाया अपराध का रास्ता
जम्मू-कश्मीर में नशा, बेरोजगारी और सोशल मीडिया युवाओं को अपराध की ओर धकेल रहे हैं, जिसके कारण जेलों में अंडर ट्रायल कैदियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। नशा, बेरोजगारी और सोशल मीडिया प्रदेश के युवाओं को अपराधी बना रहा है। ऐसे मामलों में जम्मू-कश्मीर की जेलों में बंद अंडर ट्रायल कैदियों में 86 फीसदी 20 से 45 वर्ष की आयु युवा हैं। 45 की उम्र तक पहुंचने पर अपराध की रफ्तार और भी बढ़ रही है। चोरी और मारपीट की घटनाओं में शामिल होने वालों की संख्या भी अधिक है। मनोचिकित्सक मानते हैं कि सोशल मीडिया और बेरोजगारी इसके दो बड़े कारण हैं। इसी वजह से कई तरह के अपराध हो रहे हैं। बेरोजगारी युवाओं को आर्थिक जरूरत पूरी करने के लिए अपराध की ओर धकेल रही है। इसके लिए वे नशा तस्करी कर रहे हैं। बीते वर्ष जम्मू जिले में दर्ज नशा तस्करी के 350 मामलों में हेरोइन तस्करी के ही 250 थे। हैरानीजनक है कि नशा तस्करी में गिरफ्तार होने वाले तस्कर खुद नशेड़ी और बेरोजगार पाए गए। सोशल मीडिया पर सबकुछ खुला है।
जेलों में 3880 सिर्फ 20 से 45 आयु वर्ग वाले कैदी
जेल विभाग के अनुसार, जेलों में नवंबर 2024 तक कुल 4472 अंडर ट्रायल कैदी थे। इनमें 3880 सिर्फ 20 से 45 आयु वर्ग वाले ही हैं। इनमें 133 महिलाएं भी हैं। सबसे अधिक संख्या 26 से 35 वर्ष के बीच है। इस आयु वर्ग के 1595 और इसके बाद 19 से 26 आयु वाले 1270 युवा हैं।
मोदी को यूपीए से नाजुक अर्थव्यवस्था विरासत में मिली : पानगडिय़ा
16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविन्द पानगडिय़ा ने बताया कि पूर्ववर्ती संप्रग सरकार से पीएम मोदी को बहुत ही नाजुक अर्थव्यवस्था विरासत में मिली थी, लेकिन फिर भी भारत को विकसित करने के लिए काफी काम किया गया है, इसमें और अधिक काम करने की जरूरत है। अर्थव्यवस्था की चुनौतियों पर काबू पा लिया गया है। विकसित भारत के लिए 2047 तक लगभग 7.6 प्रतिशत की निरंतर वृद्धि को न्यूनतम माना जाता है। इसे हासिल करना बहुत संभव है। उन्होंने कई रिपोर्ट्स की ओर इशारा करते हुए कहा कि भारत की जीडीपी 2024/25 में लगभग आठ प्रतिशत बढऩे की संभावना है।
बिहार पहुंचे राहुल, संविधान सुरक्षा सम्मेलन में लिया हिस्सा
- नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी की पहली बिहार यात्रा
- सदाकत आश्रम को दुल्हन की तरह सजाया गया है राहुल की मेजबानी के लिए
- बीपीएससी उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे राहुल गांधी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शनिवार को पटना पहुंचे। नेता प्रतिपक्ष वहां संविधान सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लिया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में भी भाग लिया। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी की यह पहली बिहार यात्रा है। कांग्रेस पार्टी ने इस यात्रा के लिए बड़ी तैयारी की है।
पार्टी के राज्य मुख्यालय सदाकत आश्रम को राहुल गांधी के स्वागत के लिए सजाया गया है। बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि पूर्व पार्टी प्रमुख के आगमन से कांग्रेस कार्यकर्ता बहुत उत्साहित हैं और खुशनुमा माहौल भी है। शकील अहमद खान ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन और संविधान सुरक्षा सम्मेलन सहित इस कार्यक्रम में पूरे बिहार से कांग्रेस कार्यकर्ता पटना आएंगे।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं की बातचीत
अपनी यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से बातचीत की। साथ ही वे सामाजिक संगठनों से भी मिले। यह भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान जमीनी स्तर पर आंदोलनों से जुडऩे के उनके फोकस को जारी रखने का हिस्सा है। इसके अलावा, राहुल गांधी बीपीएससी उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों से मिल सकते हैं, जो हाल ही में हुए प्रश्नपत्र लीक के खिलाफ विरोध कर रहे हैं और परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं। राहुल गांधी सदाकत आश्रम, कांग्रेस राज्य मुख्यालय में नवनिर्मित स्टाफ क्वार्टर और नवीनीकृत सभागार का उद्घाटन भी करेंगे।