आतंकवाद पर किसी को भी चुप नहीं रहना चाहिए – सीपीआईएम सांसद

संजय झा के नेतृत्व वाला भारतीय प्रतिनिधिमंडल मलेशिया पहुंच चुका है. यहां टीम के सदस्यों ने भारतीय प्रवासियों से बातचीत की. इस दौरान CPIM सांसद डॉ जॉन ब्रिटास ने कहा कि पाकिस्तान अब एक सैन्य-नियंत्रित देश बन गया है.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने पाकिस्तान को दुनिया के सामने बेनकाब करने के 7 सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल 33 देशों की राजधानियों का दौरा कर रहा है. संजय कुमार झा के नेत्तत्व में टीम इंडोनेशिया, मलेशिया, रिपब्लिक ऑफ कोरिया, जापान, सिंगापुर दौरे पर हैं. मलेशिया पहुंची टीम के सदस्य और सीपीआई-एम सांसद डॉ जॉन ब्रिटास ने पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अब पाकिस्तान में सेना का ही कंट्रोल बचा है.

जॉन ब्रिटास ने पाकिस्तान के असली चेहरे को उजागर करते हुए कहा कि पाकिस्तान अब एक सैन्य-नियंत्रित देश बन गया है. वहां के आर्मी चीफ असीम मुनीर ने खुद को फील्ड मार्शल घोषित कर दिया है. ऐसा केवल एक केला गणराज्य में होता है, जहां देश राजनैतिक रूप से अस्थिर हो.

भारत और पाकिस्तान के बीच एक महत्वपूर्ण अंतर यह है कि हम एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र हैं और पाकिस्तान एक धर्मशासित राष्ट्र है. पाकिस्तान में तो नागरिक प्रशासन भी नहीं है. यह एक संदेश है जो हम सभी देशों को देना चाहते थे. जब भारत में आतंकवाद हो या दिखे तो आपको तटस्थ या चुप नहीं रहना चाहिए, क्योंकि आतंकवाद हमेशा पलटकर उन लोगों को पकड़ लेता है जिन्होंने इसकी मदद की.

मलेशिया में भारतीय प्रवासियों से बातचीत करते हुए सीपीआई-एम सांसद डॉ. जॉन ब्रिटास ने कहा कि भारत एकमात्र ऐसा देश है, जिसने यह निर्णय लिया है कि हम किसी भी देश के खिलाफ परमाणु हथियारों का इस्तेमाल पहले कदम के रूप में नहीं करेंगे. हमने पाकिस्तान के साथ सह-अस्तित्व की कोशिश की है. भारत के सभी प्रधानमंत्रियों, सभी सरकारों ने पाकिस्तान की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाने की पूरी कोशिश की है. हमारा संदेश यह है कि किसी भी देश को आतंकवाद के इस प्रमुख पहलू पर तटस्थ या चुप नहीं रहना चाहिए. इससे पहले सासंदों का ये दल इंडोनेशिया पहुंचा था. जहां उन्होंने कहा कि इंडोनेशिया ने आतंकवाद को लेकर भारत की चिंताओं को गंभीरता से लिया है और इस वैश्विक खतरे के खिलाफ भारत को समर्थन देने की इच्छा जताई है.

Related Articles

Back to top button