तीसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया की हुई शुरुआत, 7 मई को मतदान

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए आज नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। 12 राज्यों की 94 सीटों पर 7 मई को मतदान होगा।

4PM न्यूज़ नेटवर्क: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए आज नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। 12 राज्यों की 94 सीटों पर 7 मई को मतदान होगा। इस चरण में असम की चार, बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की सात, दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव की सभी दो, गोवा की सभी दो, गुजरात की सभी 26, जम्मू एवं कश्मीर की एक, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 11, मध्य प्रदेश की 8, उत्तर प्रदेश की 10 और पश्चिम बंगाल की चार सीटों पर मतदान होगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि यह नामांकन 19 तक सुबह 11 बजे से दोपहर के तीन बजे तक होंगे। साथ ही तीसरे चरण में संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला तथा बरेली में चुनाव होगा। इन सभी नामांकन पत्रों की जांच 20 अप्रैल को की जाएगी। 22 अप्रैल को दोपहर तीन बजे तक नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।

10 लोकसभा क्षेत्रों में 1.89 करोड़ मतदाता

निर्वाचन अधिकारी ने आगे कहा कि 10 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 1.89 करोड़ मतदाता हैं। इनमें 1.01 करोड़ पुरूष, 87.48 लाख महिला और 752 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।इन निर्वाचन क्षेत्रों के 12,339 मतदान केंद्रों के 20,415 बूथों पर मतदान की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। नामांकन के लिए सामान्य श्रेणी के प्रत्याशी को 25,000 रुपये, अनुजाति व अनु.जनजाति के प्रत्याशी को 12,500 रुपये जमानत धनराशि जमा करनी होगी।

  • चुनाव आयोग ने पूरे देश में सात चरणों में मतदान कराने का ऐलान किया है।
  •  मतदान 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को होंगे,
  •  रिजल्ट का ऐलान 4 जून को होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button