गणतंत्र दिवस पर IAF का ‘सिंदूर’ फॉर्मेशन, राफेल से जगुआर तक दिखेगी ताकत

गणतंत्र दिवस की मुख्य परेड में इस बार भारतीय वायुसेना (IAF) आसमान में खास सिंदूर फॉर्मेशन बनाकर अपने लड़ाकू विमानों की शक्ति का प्रदर्शन करेगी.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: गणतंत्र दिवस की मुख्य परेड में इस बार भारतीय वायुसेना (IAF) आसमान में खास सिंदूर फॉर्मेशन बनाकर अपने लड़ाकू विमानों की शक्ति का प्रदर्शन करेगी.

इस फॉर्मेशन में राफेल, सुखोई-30 एमकेआई, मिग-29 के साथ-साथ जगुआर फाइटर जेट भी शामिल होगा. सिंदूर फॉर्मेशन में वे फाइटर जेट उड़ान भरेंगे, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में हिस्सा लिया था. इस साल कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड में 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों और 13 केंद्र सरकार के विभागों की कुल 30 झांकियां भी हिस्सा लेंगी.

कौन-कौन से विमान होंगे शामिल?
जानकारी के अनुसार, इस फॉर्मेशन में राफेल के 2 फाइटर जेट, सुखोई-30 के 2 फाइटर जेट, मिग-29 के 2 फाइटर जेट और 1 जगुआर लड़ाकू विमान शामिल होगा. वायुसेना की झांकी की इस बार थी थीम ‘संग्राम से राष्ट्र निर्माण तक’ है. भारतीय वायुसेना के मार्चिंग दस्ते के अधिकारियों और यंग ऑफिसर्स के साथ हमने बातचीत की है.

इस बार परेड में करीब 29 एयरक्राफ्ट और हेलिकॉप्टर हिस्सा ले रहे हैं. इस बार की रिपब्लिक डे की परेड में तेजस एयरक्राफ्ट हिस्सा नहीं बने हैं. इस बार रपेड में ध्वज, प्रहार, सिंदूर, गरुड़, अर्जन, वरुण, वज्रांग, विजय फॉर्मेशन दिखाई जाएंगी.

ध्वज फॉर्मेशन से होगी शुरुआत
फ्लाईपास्ट में ध्वज (DHWAJ) फॉर्मेशन के तहत 4 Mi-17 IV हेलिकॉप्टर उड़ान भरेंगे.

प्रहार फॉर्मेशन में ALH का दम
इसके बाद प्रहार (PRAHAR) कॉल साइन के तहत 3 ALH (एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर) VIC फॉर्मेशन में उड़ान भरेंगे.

सिंदूर फॉर्मेशन में राफेल-सुखोई-मिग और जगुआर
इस बार सबसे ज्यादा चर्चा में सिंदूर (SINDOOR) फॉर्मेशन रहेगा. इसमें 2 राफेल, 2 मिग-29, 2 सुखोई-30 और 1 जगुआर शामिल होंगे. यह फॉर्मेशन स्पीयरहेड (Spearhead) फॉर्मेशन में उड़ान भरकर वायुसेना की स्ट्राइक क्षमता का संदेश देगा.

ब्लॉक-II में अर्जन फॉर्मेशन
एरियल डिस्प्ले के ब्लॉक-II में अर्जन (ARJAN) फॉर्मेशन दिखाई देगा. इसमें 1 C-130 और 2 C-295 शामिल होंगे. यह फॉर्मेशन वायुसेना की तेज तैनाती और लॉजिस्टिक ताकत को दर्शाएगा.

वरुणा फॉर्मेशन: समुद्री निगरानी का संदेश
समुद्री सुरक्षा की ताकत दिखाने के लिए वरुणा (VARUNA) कॉल साइन के तहत- 1 P-8I और 2 सुखोई-30 शामिल होंगे. यह फॉर्मेशन समुद्री क्षेत्र में भारत की निगरानी और जवाबी क्षमता को दर्शाएगा.

वज्रांग फॉर्मेशन में 6 राफेल
फ्लाईपास्ट का एक और बड़ा आकर्षण होगा वज्रांग (VAJRAANG) फॉर्मेशन, जिसमें 6 राफेल फाइटर जेट एरोहेड (Arrowhead) फॉर्मेशन में उड़ान भरेंगे.

विजय के साथ दमदार समापन
फ्लाईपास्ट का समापन विजय (VIJAY) फॉर्मेशन के साथ होगा, जो देश की सैन्य शक्ति और आत्मविश्वास का प्रतीक बनेगा.

30 झांकियां लेंगी हिस्सा
इस साल कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड में 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों और 13 केंद्र सरकार के विभागों की कुल 30 झांकियां हिस्सा लेंगी. इन झांकियों की थीम ‘स्वतंत्रता का मंत्र वंदे मातरम् एवं समृद्धि का मंत्र-आत्मनिर्भर भारत’ रखी गई है. पिछली बार, गणतंत्र दिवस परेड के लिए दिल्ली की झांकी का चयन किया गया था, जिसका मुख्य विषय ‘गुणवत्तापूर्ण शिक्षा’ था.

झांकियों में भाग लेने वाले राज्य और विभाग
वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने और आत्मनिर्भर भारत पर केंद्रित मुख्य विषय के साथ, राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और मंत्रालयों की 30 झांकियां एकता, आत्मनिर्भरता और समावेशी राष्ट्रीय प्रगति को प्रदर्शित करेंगी.

वायु सेना मुख्यालय, नौसेना मुख्यालय, सैन्य मामलों के विभाग, संस्कृति मंत्रालय, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, आयुष मंत्रालय, गृह मंत्रालय, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, पंचायती राज मंत्रालय, विद्युत मंत्रालय और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भी अपनी झांकियां प्रस्तुत करेंगे.

Related Articles

Back to top button