‘वोट चोरी बंद करो’, बिहार SIR के खिलाफ राज्यसभा में विपक्ष की नारेबाजी, लोकसभा में भी हंगामा

संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है. इस बीच राज्यसभा और लोकसभा में बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया को लेकर विपक्षी सांसदों ने दोनों सदनों में जमकर हंगामा किया, जिसके बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश से विपक्षी सांसदों के एसआईआर प्रक्रिया पर चर्चा की मांग की, जिसे उपसभापति ने सदन में खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है और यह मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है.
राज्यसभा में विपक्षी सांसद ‘वोट चोरी बंद करो’ के नारे लगा रहे थे, जिसको लेकर उपसभापति ने कहा यह गलत व्यवहार है. सभी सदस्यों को संसदीय नियमों का पालन करना चाहिए. अगर हमें लोकतंत्र को मजबूत करना है, तो जनता के मुद्दे उठाने होंगे. वहीं, लोकसभा में हंगामे को लेकर अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद स्थगित कर दी. सदन स्थगित करने से पहले उन्होंने कहा कि आप नारेबाजी करके जनता का प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे हैं. जनता ने आपको सदन में अपने मुद्दे रखने का अवसर दिया है.
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने एसआईआर के मामले पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया था. वहीं, डीएमके सांसद तिरुचि शिवा ने चर्चा के लिए नियम 267 के तहत राज्यसभा में कार्य स्थगन नोटिस दिया है. इससे पहले इंडिया गठबंधन के सांसदों ने संसद में मकर द्वार के सामने विरोध प्रदर्शन किया और मतदाता सूची के एसआईआर पर दोनों सदनों में चर्चा की मांग की.
संसद के अंदर और बाहर विपक्ष का हल्लाबोल
गुरुवार को इंडिया गठबंधन के दलों ने अपनी बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि वे संसद के अंदर और बाहर चल रहे एसआईआर के खिलाफ अपने विरोध को तेज करेंगे. उनका यह विरोध ऐसे समय में हो रहा है जब चुनाव आयोग आज बिहार की मतदाता सूची का मसौदा प्रकाशित करने वाला है. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने मतदाताओं को दिए एक मैसेज में कहा, ‘बिहार की मतदाता सूची का मसौदा शुक्रवार 1 अगस्त को प्रकाशित किया जा रहा है. बिहार के सभी 38 जिला निर्वाचन अधिकारियों (डीईओ) द्वारा सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को इसकी भौतिक और डिजिटल प्रतियां भी दी जाएंगी.’

Related Articles

Back to top button