ट्रंप टैरिफ से भारत में हाहाकार

  • 50 प्रतिशत अमेरिकी टैरिफ से बौखलाई कांग्रेस
  • विपक्ष के निशाने पर मोदी सरकार
  • निर्यातक भी परेशान टैक्स पर घमासान

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। भारत को अमेरिका को निर्यात किए जाने वाले अपने उत्पादों पर 50प्रतिशत टैरिफ लागू हो गया है। डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन और भारत के बीच व्यापार वार्ता में गतिरोध जारी रहने के कारण, सरकार दंडात्मक टैरिफ के प्रभाव को कम करने के लिए कई उपायों पर विचार कर रही है। 50 प्रतिशत टैरिफ का असर अमेरिका को निर्यात किए जाने वाले 48.2 अरब डॉलर मूल्य के माल पर पड़ेगा। इस फैसले के बाद देश में हाहाकार मच गया है। नए टैरिफ बुधवार सुबह 9.30 बजे से लागू हुए है।
पीएम मोदी में कहा है कि किसी भी दबाव से समझौता नहीं करेंगे। लेकिन कांग्रेस पार्टी लगातार मोदी सरकार पर हमलावर रही है। कांग्रेस ने अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ (शुल्क) के प्रभावी होने के बाद बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि अमेरिका के साथ उनका मेगा साझेदारी वाला फार्मूला देश के लिए बड़ा सिरदर्द बन गया है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा अमेरिकी शुल्क का सबसे ज्यादा असर कपड़ा, रत्न और आभूषण, चमड़ा, समुद्री उत्पाद और इंजीनियरिंग क्षेत्र पर होगा।

लाखों नौकरियां दांव पर लगी, निर्यात हुआ ठप, अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा असर

अमेरिका का भारत पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क निर्यात आधारित अर्थव्यवस्था के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है। हितधारकों का कहना है कि राज्य के श्रम आधारित चमड़ा, इंजीनियरिंग और समुद्री क्षेत्रों को आगामी त्योहारों से पहले काफी नुकसान होने की आशंका है। रूसी तेल की खरीद के लिए भारतीय उत्पादों पर बढ़ा हुआ शुल्क बुधवार से लागू हो गया, जिससे भारत पर अब कुल शुल्क 50 प्रतिशत हो गया है। निर्यातकों ने कहा कि अमेरिकी शुल्क से उत्पन्न भू-राजनीतिक प्रतिकूल परिस्थितियों से निर्यात और यहां तक कि उत्पादन भी फिलहाल रोक दिया गया है। व्यापार अनुमानों के अनुसार, इस कदम से कम से कम 45,000 करोड़ रुपये के भारतीय निर्यात पर असर पड़ेगा और बंगाल सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में से एक है।

प्रधानमंत्री मोदी का मेगा फॉर्मूला भारत के लिए बना जंजाल : जयराम रमेश

कांग्रेस नेता रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ट्रंप का दोहरा शुल्क लागू हो गया है। यह निस्संदेह अमेरिका में हमारे श्रम-प्रधान निर्यात को प्रभावित करेगा, विशेष रूप से कपड़ा, रत्न और आभूषण, चमड़ा, समुद्री उत्पाद और इंजीनियरिंग क्षेत्र पर यह असर डालेगा। उन्होंने कहा कि पिछले चौबीस घंटे के भीतर, अमेरिकी वाणिज्य मंत्री ने एच1बी वीजा प्रणाली के खिलाफ भी बात की है, जिसके सबसे बड़े लाभार्थी भारतीय आईटी पेशेवर रहे हैं। रमेश ने कहा, यह राष्ट्रपति ट्रंप के मागा (मेक अमेरिका ग्रेट अगेन) के आधार की प्रमुख मांगों में से एक रही है। यह वही मागा है जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने इस साल फरवरी में अपने कथित विजयी फॉर्मूले मागा + मीगा = मेगा में इस्तेमाल किया था। उन्होंने दावा किया कि मोदी द्वारा निर्मित यह मेगा अब भारत के लिए एक बड़ा सिरदर्द बन गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस साल फरवरी में अपने अमेरिका दौरे के समय राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चर्चित कथन ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ (मागा) की तर्ज पर ‘मेक इंडिया ग्रेट अगेन’ (मीगा) का मंत्र दिया था और कहा था कि ये दोनों दृष्टिकोण मिलकर समृद्धि के लिए ”मेगा” साझेदारी बनाते हैं तथा द्विपक्षीय साझेदारी को नई ऊंचाई प्रदान करने वाले हैं।

बिहार में इंसानियत शर्मसार : सिर मुड़वाया… पेशाब पिलाई… जूतों की माला पहनाकर घुमाया

  • नवादा में दंपती की मॉब लिंचिंग पति की मौत

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नवादा। बिहार के नवादा से एक दिलदहलाने वाली व इंसानियत को शर्मसार करने वाली खबर आ रही है। इस घटना ने समाज व सरकार दोनों पर सवाल उठा दिए हैं। नवादा के हिसुआ थाना क्षेत्र इस वक्त बड़ी घटना सामने आई है, जहां एक दंपती को मुहल्लावासी ने डायन बताकर माबलिंचिंग घटना की अंजाम दे दिया।
जिसमें पति की मौत हो गई, वहीं पत्नी बुरी तरह जख्मी अवस्था में है। थाना क्षेत्र के पांचू गढ़ मुसहरी की है। इस घटना के बाद नीतीश सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है। राजद व कांग्रेस ने एकबार फि र राज्य की कानूनव्यवस्था को लेकर जोरदार हमला किया है।

छह लोग हिरासत में

इस बीच पुलिस ने पांच से छह लोगों को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ जारी है। घटना मंगलवार की दर की है, सूचना पर डायल 112 पुलिस टीम को रात्रि में ही पहुंचकर मामले को शांत कराकर लौट गई थी, लेकिन पुलिस के जाते ही लोगों ने दंपती को मारपीट कर घटना को अंजाम तक पहुंचा दिया।

दंपती को डायन बताकर क्रूरता के साथ मारपीट किया

मुहल्ले के लोगों ने 70 व 65 वर्षीय दंपती को डायन बताकर क्रूरता के साथ मारपीट किया है। बताया गया है, कि दोनों को सिर मुंडन कर सिर में चूना लगाया और पेशाब पिलाया, फिर जूते-चप्पल का माला पहनाया और बुरी तरह मारते -पीटते पूरे मुहल्ले में घुमाया।

मृत पति के साथ पत्नी को जिंदा जलाने की थी तैयारी

यहीं नहीं मृत पति के साथ पत्नी को जिंदा जलाने की तैयारी भी कर लिया गया था, तभी पुलिस को सूचना मिली तो शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा और जख्मी महिला को इलाज के लिए हिसुआ सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Related Articles

Back to top button