Pahalgam Terror Attack : इतने दोस्तों की जिंदगी का आखिरी ट्रिप, आतंकियों ने एक साथ तीनों को गोलियों से भूना

जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम में आतंकवादियों ने एक दिल दहला देने वाला हमला किया मंगलवार को हुए इस हमले में 26 टूरिस्टों की बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी गई।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम में आतंकवादियों ने एक दिल दहला देने वाला हमला किया मंगलवार को हुए इस हमले में 26 टूरिस्टों की बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी गई। सिर्फ पुरुष पर्यटकों को निशाना बनाया गया। कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, डोंबिवली (पूर्व-पश्चिम) के नवापाड़ा, पांडुरंग वाड़ी और नांदिवली इलाकों के रहने वाले तीन नागरिक जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए हैं. मृतकों की पहचान हेमंत जोशी, संजय लेले और अतुल मोने के रूप में हुई है. यह खबर सामने आते ही डोंबिवली शहर में शोक की लहर दौड़ गई है. बताया जा रहा है कि ये तीनों मित्र पर्यटन के उद्देश्य से जम्मू-कश्मीर गए थे. पहलगाम के एक लोकप्रिय स्थल पर वे घूमने गए थे, तभी अचानक आतंकवादियों ने हमला कर दिया. गोलीबारी की इस घटना में तीनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई.

अतुल मोने डोंबिवली पश्चिम के ठाकुरवाड़ी परिसर स्थित श्रीराम अचल इमारत में रहते थे. अतुल श्रीकांत मोने अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूमने के लिए कश्मीर के बेलगाम गए थे. जानकारी के अनुसार, उनकी पत्नी और बेटी समेत कुल तीन परिवार वहां गए थे. अतुल मोने रेलवे में परेल वर्कशॉप में सेक्शन इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे. हमले की खबर मिलते ही मोने के रिश्तेदार कश्मीर के लिए रवाना हुए हैं.

स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा बलों ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है, लेकिन इस हमले ने फिर एक बार घाटी की असुरक्षा और आतंकवाद की चुनौती को उजागर कर दिया है. तीनों मृतकों के पार्थिव शरीरों को जल्द ही हवाई मार्ग से मुंबई लाया जाएगा और उनके घरवालों को सौंपा जाएगा. डोंबिवली में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों की ओर से श्रद्धांजलि दी जा रही है. नगरवासी इस हादसे से स्तब्ध हैं और सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

39 पर्यटक गए थे घूमने

आपको बता दें,कि  निसर्ग ट्रॅव्हल्स, पनवेल से कुल 39 पर्यटक भी जम्मू-कश्मीर पर्यटन के लिए गए थे. इस घटना में श्री दिलीप देसले, निवासी खांदा कॉलोनी, पनवेल की मौत हो गई हैं. इसके अलावा श्री सुबोध पाटिल, निवासी पनवेल, इस हमले में घायल हुए हैं. (माणिक पाटिल, सुबोध पाटिल की पत्नी हैं). उन्हें एयरलिफ्ट कर श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. अन्य सभी पर्यटक सुरक्षित हैं.

Related Articles

Back to top button