CEC पर पप्पू यादव का बड़ा हमला, कहा- जेल तो जाएंगे

‘ज्ञानेश कुमार… जेल जाएंगे’... पप्पू यादव का CEC पर सीधा वार... ‘मोदी-शाह भी नहीं बचा पाएंगे’...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः दोस्तों बिहार की राजनीति में एक बार फिर हंगामा मच गया है.. पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर ऐसा बयान दिया है.. जिसने पूरे देश की नजरें बिहार की ओर खींच ली हैं.. आपको बता दें कि पप्पू यादव ने कहा कि आज हो या कल, जेल तो जाना ही है.. ज्ञानेश कुमार बच नहीं पाएंगे.. यह बयान बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के परिणामों के ठीक बाद आया है.. जहां विपक्ष ने बड़े पैमाने पर धांधली के आरोप लगाए हैं.. पप्पू यादव का यह बयान न सिर्फ चुनाव आयोग पर सवाल खड़े करता है.. बल्कि लोकतंत्र की नींव को हिला देने वाला लगता है.. जिसको लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है.. और अब सवाल उठ रहा है कि क्या यह बयान कानूनी कार्रवाई का कारण बनेगा..

बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 नवंबर में हुए थे.. और कुल 243 सीटों पर वोटिंग हुई.. जिसमें एनडीए गठबंधन (बीजेपी-जेडीयू) और इंडिया गठबंधन (आरजेडी-कांग्रेस) मुख्य रूप से आमने-सामने थे.. वहीं चुनाव परिणाम 14 नवंबर आए.. एनडीए ने शानदार जीत हासिल की… जेडीयू को 85 सीटें मिलीं.. जबकि बीजेपी को 89 सीटें मिली.. विपक्षी इंडिया गठबंधन को महज 35 सीटें ही नसीब हुईं.. आरजेडी को 25 और कांग्रेस को सिर्फ 5 सीटें मिलीं.. बता दें इस हार ने विपक्ष को झकझोर दिया.. और आरोपों की बौछार शुरू हो गई.. ईवीएम में गड़बड़ी, वोट चोरी, डाक मतपत्रों में हेराफेरी.. पप्पू यादव ने सबसे तेज आवाज उठाई.. और उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने सत्ता पक्ष के इशारों पर काम किया.. यह चुनाव बिहार की राजनीति का टर्निंग पॉइंट साबित हो रहा है..

आपको बता दें 17 नवंबर को पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पप्पू यादव ने अपना बयान दिया… वे बेहद गुस्से में थे.. और उन्होंने कहा कि चुनाव में 80 प्रतिशत डाक मतपत्र विपक्ष के पक्ष में थे.. लेकिन रिजल्ट उलट दिया गया.. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने वोट चोरी कराई.. आज हो या कल, जेल तो जाना ही है.. वे बच नहीं पाएंगे.. पप्पू ने ईवीएम पर भी सवाल उठाए.. उनका कहना था कि मशीनों में छेड़छाड़ हुई.. और चुनाव आयोग ने इसे नजरअंदाज किया..

पप्पू यादव का यह स्टाइल नया नहीं है.. वे हमेशा से ही आक्रामक बयानों के लिए मशहूर हैं.. लेकिन इस बार बात मुख्य चुनाव आयुक्त पर थी.. जो संवैधानिक पद है.. लेकिन पप्पू ने साफ कहा कि वे डरते नहीं है.. मैंने हमेशा सच्चाई के लिए आवाज उठाई है.. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार का नाम इस विवाद के केंद्र में है.. वे 1957 में हरियाणा के रोहतक में पैदा हुए.. और 1982 बैच के हरियाणा कैडर के आईएएस अधिकारी रहे हैं.. विदेश मंत्रालय में भी काम किया है.. 2024 में उन्हें मुख्य चुनाव आयुक्त बनाया गया.. उनका कार्यकाल 2029 तक है.. ज्ञानेश कुमार को ईमानदार और कुशल अधिकारी माना जाता है.. लेकिन विपक्ष उन्हें सत्ता समर्थक कहता है..

 

Related Articles

Back to top button